नहीं मिली पानी की एक भी बूंद! सूखे कुंड पर आकर दम तोड़ गया ऊंट का बच्चा
punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 12:47 PM (IST)
इंसानो को आज भी पानी की कद्र नहीं है। पानी के बिना जीना आसान नहीं है। इंसानों के पास तो ढेर सारा पानी है इसलिय शायद उन्हें पानी की कद्र नहीं है लेकिन उन बेजुबानो को इस पानी का मूल्य अच्छे से पता है। राजस्थान के बाड़मेर जिले में पानी की कमी के चलते एक ऊंट के बच्चे की मौत हो गई। पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसा ये ऊंट का बच्चा आखिर सूखे कु़ंड में आकर दम तोड़ देता है।
वायरल हुई तस्वीरें
इस ऊंट के बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये वहीं ऊंट है जो पानी के बिना कई दिनों तक जिंदा रह सकते हैं।
गांव वालों ने सरकार को दोहराया दोषी
वहीं इस मामले पर गांव वालों का कहना है कि महीने में तीन - चार बार पानी की सप्लाई होती है। पानी की किल्लत यहां इतनी है कि बस..। गांव वालों ने सीधे तौर पर सरकार को निशाने बनाते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही से इस जानवर की जान गई है।