अमेजिंग फिटनेस! दौड़ में बाबा रामदेव ने घोड़े को भी छोड़ दिया पिछे, लोग बोले- इनको ओलंपिक में भेज दो

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 10:00 AM (IST)

योग गुरु बाबा रामदेव अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में वहअपनी एक वीडियो के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बार वह योग सिखाने के बजाय अपने प्रभावशाली फिटनेस स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं। बाबा रामदेव ने घोड़े के साथ दौड़ते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख कर लोगों को अपनी आंखों पर विश्वाश ही नहीं रहा कि इस उम्र में भी कोई इतना तेज कैसे दौड़ सकता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swami Ramdev (@swaamiramdev)

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में बाबा रामदेव एक सफ़ेद घोड़े पर सवार व्यक्ति के साथ दौड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। घोड़ा और बाबा रामदेव दोनों ही अविश्वसनीय गति से आगे बढ़ रहे हैं, और एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते हुए उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना साफ़ दिखाई दे रही है। वीडियो में बाबा रामदेव की सहनशक्ति को देख कई लोग दंग रह गए हैं।


वीडियो में एक रोमांचक मोड़ आता है जब बाबा रामदेव गति पकड़ते हैं और घोड़े से आगे निकल जाते हैं, और अंततः रुक जाते हैं। हालाँंकि, इस घुड़दौड़ वीडियो का असली महत्व परिणाम से परे है, जो योग की परिवर्तनकारी शक्ति के बारे में एक शक्तिशाली संदेश देता है। 59 साल की उम्र के बाबा रामदेव बताते है कि घोड़े की तरह तेज दौड़ने की ताकत, स्ट्रांग इम्युनिटी और Anti-aging पावर चाहिए।


यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा- “ओलंपिक में चलो बाबा।” दूसरे यूजर ने लिखा- “घोड़ा नियंत्रित बाबा जी बेकाबू हो गए।” तीसरे यूजर ने मज़ाक में कहा, “आने वाले ओलंपिक में बाबा निश्चित रूप से स्वर्ण पदक जीतेंगे।” दूसरे यूजर ने लिखा- “ये अमर होकर ही दम लेंगे।” एक नेटिजन ने कहा- “बस करो बाबा जी...कहीं पाकिस्तानी सीमा पर न कर जाना।” 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static