Celebrity MasterChef में क्यों भड़की अर्चना गौतम? टीम चैलेंज में बढ़ी गरमा-गर्मी
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:31 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_22_538002541masterchef.jpg)
नारी डेस्क: बिग बॉस 18 के खत्म होते ही टीवी पर दो नए कुकिंग शोज ने एंट्री मारी है। एक ओर जहां भारती सिंह का ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ है, वहीं सोनी टीवी पर हो रहा ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। खासतौर पर, ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का फर्स्ट वीक दर्शकों के लिए बेहद मनोरंजक रहा, लेकिन दूसरे हफ्ते में कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
शो का नया प्रोमो
सोनी लिव पर हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस फेम अर्चना गौतम गुस्से में रोती हुई नजर आ रही हैं। प्रोमो में शेफ रणवीर बराड़ ने टीम सर्विस चैलेंज दिया, जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स की रिएक्शंस दिखाई गईं।
प्रोमो की शुरुआत में फैजू (फैसल शेख) अपना रिएक्शन व्यक्त करते हुए कहते हैं, “यह सुनकर मेरा दिमाग खराब हो गया है।” दीपिका कक्कड़ भी इस चैलेंज के बारे में कहती हैं, “अगर टीम में तालमेल सही नहीं बैठा, तो पासा पूरा का पूरा पलट सकता है।” यह संकेत था कि आने वाले एपिसोड में और भी तनाव हो सकता है।
अर्चना गौतम को क्यों आया गुस्सा?
टीम लीडर के रूप में कविता और तेजस्वी को चुना जाता है, और इसके बाद दोनों अपनी-अपनी टीम बनाती हैं। अर्चना गौतम को कोई भी अपनी टीम में नहीं चुनता है, जिससे वह बहुत दुखी हो जाती हैं। फराह खान, जो माहौल को शांत करने की कोशिश कर रही थीं, अर्चना से पूछती हैं, “अर्चना, आपको किसी ने नहीं चुना?” इस पर अर्चना कहती हैं, “हां, मैं भी वही सोच रही हूं, जबकि मैं कितना अच्छा खाना बनाती हूं।” फिर वह आगे कहती हैं, “मेरी आंखें भर आईं।”
अर्चना ने कहा ‘खैरात नहीं चाहिए’
अर्चना के इस दुख भरे बयान के बाद, सभी सेलेब्स आपस में बातें करते हैं। अर्चना फिर कहती हैं, “दिल से लेना है तो लो, वरना मुझे खैरात नहीं चाहिए।” इसका साफ मतलब था कि उन्हें इमोशनली हर्ट किया गया था और वह इस स्थिति को मानने को तैयार नहीं थीं।
फराह खान को आया गुस्सा
जैसे ही दीपिका अर्चना को शांत करने की कोशिश करती हैं, फराह खान भी इस मामले में कूद पड़ती हैं और सवाल करती हैं, “किसी को पार्टनर बदला है?” अर्चना तुरंत जवाब देती हैं, “नहीं मैडम, मैं नहीं आऊंगी।” अर्चना का यह जवाब सुनकर फराह का भी गुस्सा बढ़ जाता है, और माहौल और भी तनावपूर्ण हो जाता है।