AR Rahman की बेटी हुई Troll, राइटर ने कहा- तुम्हे देखकर घुटन होती, पढ़ी-लिखी महिला का BrainWash

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 07:08 PM (IST)

नारी डेस्कः ए.आर. रहमान (AR Rahman) और सायरा बानो (Saira Banu) के तलाक की खबरों से सिर्फ फैंस और इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि तीनों बच्चे भी परेशान है हालांकि उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह प्राइवेसी का ख्याल रखें। बता दें कि रहमान-सायरा के तीन बच्चों का नाम खातिजा, रहीमा और एआर अमीन रहमान है। सबसे बड़ी बेटी खातिजा की शादी हो चुकी हैं और वह अपनी शादी पर ही सुर्खियों में आई थी। वहीं हर समय बुर्के में नजर आने वाली खातिजा को लोगों ने काफी ट्रोल भी किया था। चलिए उस बारे में आपको बताते हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः 29 साल बाद ए.आर. रहमान से तलाक ले रही बीवी, कहा- अब और नहीं सहा जा रहा...

बुर्के को लेकर ट्रोल हुई थी ए.आर. रहमान की  बेटी, फेमस लेखिका ने कहा- एक पढ़ी-लिखी महिला का आसानी से ब्रेनवॉश

ए. आर. रहमान फेमस म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं। इंडस्ट्री से गहरा नाता रखने वाले रहमान खुद काफी मॉडर्न है लेकिन रहमान की बड़ी बेटी खतीजा कभी बिना बुर्के के नहीं दिखी खातिजा कई बार बुर्के को लेकर ट्रोल हो चुकी है। फेमस राइटर तस्लीमा नसरीन ने भी उन्हें ट्रोल किया था और ट्वीट में लिखा था कि पढ़े-लिखे लोग जब हिजाब पहनते हैं तो उन्हें यह देखकर घुटन होती है। मुझे एआर रहमान का म्यूजिक बेहद पसंद है लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन होती है। यह जानना बहुत ही दुखद है कि कल्चर फैमिली में एक पढ़ी-लिखी महिला कैसे आसानी से ब्रेनवॉश हो सकती है।

PunjabKesari

इस पर खातिजा ने भी जवाब देते हुए कहा था कि,  'देश में बहुत कुछ हो रहा है, लेकिन लोग इस बात से चिंतित हैं कि एक महिला को क्या पहनना चाहिए? जब भी इस विषय पर बात होती है तो मुझे गुस्सा आता है लेकिन मुझे बुर्का पहनने पर कोई पछतावा नहीं है। मैं जो कर रही हूं मुझे उसपर गर्व है। मैं उन लोगों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मुझे इस रूप में स्वीकार किया है। प्यारी तस्लीमा नसरीन जी, मैं माफी चाहूंगी कि आपको मेरे कपड़ों को देखकर घुटन होती है। आप प्लीज जाकर साफ-सुथरी हवा खाइए, क्योंकि मुझे इन कपड़ों में जरा भी घुटन नहीं होती बल्कि मैं बहुत ही गर्व महसूस करती हूं।'

बेटी का साथ देते हुए ए आर रहमान ने भी तस्लीमा को मुंहतोड़ जवाब दिया था कि, 'मुझे लगता है कि बच्चों को ऐसे तरीके से पालना चाहिए, जिसमें उन्हें हमारी समस्याओं और हमारी परेशानियों के बारे में पता हो। मुझे लगता है कि जवाब देना जरूरी था, क्योंकि वह हिजाब पहनकर रहती है और यह उसने अपनी इच्छा से चुना है। मेरी बेटी ने बुर्का पहनने का फैसला लेकर अपनी आजादी ढ़ूंढ ली है। एक पुरुष बुर्का नहीं पहनता है अगर होता तो मैं जरूर पहनता।'

PunjabKesari

सिंगर हैं खातिजा रहमान, पिता के साथ मिलकर निकाली वीडियो एल्बम

खैर बता दें कि ए.आर.रहमान की बेटी खातिजा रहमान भी एक सिंगर हैं और उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर वह एक वीडियो एल्बम भी निकाल चुकी हैं। अपने नए एनिमेशन वीडियो एल्बम ‘फरिश्ता को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था और इस दौरान भी उन्होंने बुर्के पर बात की थी कि उन्होंने बुर्का पहनने वाली महिलाओं को लेकर होने वाले स्टीरियोटाइप को तोड़ने और देश की विविधता को बढ़ाने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा, ‘महिलाओं को उनके कपड़े पहनने के आधार पर, उनके बोलने के आधार पर और वो हर तरह का चुनाव, जो वो करती हैं, इसके आधार पर उन्हें स्टीरियोटाइप किया जाता है। और यही चीज़ हम तोड़ना चाहते हैं। शायद लोग सोचते हैं कि मैं नहीं बोल सकती और मुझे ज़्यादा पता नहीं है। वो मुझे जज करते हैं। एक इवेंट में मैं अभी हाल ही में गई थी, मेरे साथ वहां अच्छे से वेलकम नहीं किया गया लेकिन जब मेरा स्पीच खत्म हुआ तब कई लोग मेरे पास आए और मुझे बधाई दी। इससे यह साबित होता है कि मैं जो पहनती हूं उससे मुझे जज नहीं किया जा सकता। मेरी एक अपनी पहचान और टैलेंट है।’

PunjabKesari

बता दें कि कि खातीजा ने दुबई एक्सपो 2020 में 16 साल की pianist Lydian Nadhaswaram के साथ परफॉर्म किया। इवेंट में खातिजा ने अपने डेब्यू सिंगल 'फरिश्तों' पर धमाकेदार शो दिया। इस गाने को उनके पिता एआर रहमान ने कंपोज किया है। खातिजा के दो गाने रिलीज हो चुके हैं. साल 2010 में उन्होंने तमिल ब्लॉकबस्टर एंथिरन से संगीत की शुरुआत की तब वह सिर्फ 14 साल की थीं। खातिजा का सॉन्ग 'फरिश्तों' पिछले साल 25 अक्टूबर को रिलीज हुआ था। इससे पहले उनका गाना 'इल्ताजा' रिलीज हुआ था। खातीजा इंटरनेशनल साउंड फ्यूचर अवॉर्ड में 'बेस्ट एनिमेशन म्यूजिक वीडियो' का खिताब अपने नाम कर चुकी है। खातिजा ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन में भी सुर्खियां बटौरी थी जिसकी वजह था खातिजा का ब्राइडल लुक। खातिजा ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग नकाब पहना था। खतीजा रहमान ने ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static