क्या Apoorva Makhija ने की थी सुसाइड की कोशिश? रोते हुए शेयर किया अपना दुख

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 11:45 AM (IST)

नारी डेस्क: सोशल मीडिया की मशहूर इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद सोशल मीडिया पर अपनी वापसी की है। उन्होंने यूट्यूब पर एक ब्लॉग वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इस विवाद के बारे में विस्तार से बात कर रही हैं। इस वीडियो में अपूर्वा ने अपनी लाइफ के कुछ मुश्किल और इमोशनल पहलुओं को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में उन्हें मानसिक तकलीफों का सामना करना पड़ा और एक समय पर वह आत्महत्या तक करने का विचार कर चुकी थीं। इस वीडियो में अपूर्वा ने ये सारी बातें अपने फैंस के साथ रोते हुए साझा की। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

विवाद के लिए माफी मांगती हुई अपूर्वा

अपने ब्लॉग वीडियो की शुरुआत में अपूर्वा मखीजा ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भी यह नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो जाएगा। अपूर्वा ने यह भी बताया कि इस विवाद के बाद से उन्हें बहुत ही घिनौनी धमकियां मिलीं, जिसमें रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियां शामिल थीं। इस वीडियो में वह काफी इमोशनल नजर आईं और अपनी भावनाओं को खुलकर शेयर किया।

बचपन की कठिनाइयों को साझा करतीं अपूर्वा

अपूर्वा ने इस वीडियो में अपने बचपन के संघर्ष के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि वह बचपन में मानसिक रूप से काफी संघर्ष कर रही थीं। लोग उनका मजाक उड़ाते थे और यह कहते थे कि वह कभी कुछ भी बड़ा नहीं कर सकतीं। अपूर्वा ने यहां तक कहा कि इन परेशानियों से तंग आकर एक बार उन्होंने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था। इस किस्से को अपूर्वा ने रोते हुए अपने फैंस के साथ शेयर किया और बताया कि उस समय उनके दिल और दिमाग पर कितना भारी तनाव था। उन्होंने यह भी बताया कि उनका हाथ आज भी उस आत्महत्या के प्रयास का निशान लिए हुए है।

ये भी पढ़े: वृंदावन मे महिला की लड्डू गोपाल के साथ चौंकाने वाली हरकत, CCTV में हुई कैद

विवाद के बीच परिवार का समर्थन: अपूर्वा की कहानी

अपनी कठिनाइयों के बारे में बात करते हुए अपूर्वा ने बताया कि बचपन में उनके रिश्तेदार भी उन्हें ताने मारते थे और कहते थे कि वह कभी अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो सकतीं। अपूर्वा ने कहा कि वह इन सभी मानसिक दबावों से निकलने के लिए काफी संघर्ष कर रही थीं। हालांकि, वह इस संघर्ष में अकेली नहीं थीं। उन्होंने बताया कि जब ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत सारी आलोचनाओं और धमकियों का सामना करना पड़ा तब उनके परिवार और दोस्तों ने उनका पूरा समर्थन किया। अपूर्वा का कहना था कि उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें हमेशा साथ दिया और मुश्किल समय में उनका हौसला बढ़ाया।

PunjabKesari

अपूर्वा का संदेश: संघर्ष और आत्मविश्वास का महत्व

अपूर्वा मखीजा ने इस वीडियो के माध्यम से यह संदेश दिया कि जिंदगी में चाहे जैसी भी समस्याएं आएं, अगर हम खुद पर विश्वास रखें और निरंतर संघर्ष करते रहें, तो हम किसी भी हालात से बाहर निकल सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए उनका परिवार और दोस्त हमेशा एक मजबूत सहारा रहे हैं, जिनकी वजह से वह मुश्किल वक्त से बाहर निकल पाईं। अपूर्वा का यह वीडियो उनके फैंस के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है, खासकर उन लोगों के लिए जो किसी मानसिक दबाव या संघर्ष से गुजर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static