अनुष्का शर्मा को पसंद है ये अनोखी डिश! नाम सुनते ही अमिताभ बच्चन ने सिकोड़ी नाक – कहा ये...
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 12:07 PM (IST)
नारी डेस्क : सोशल मीडिया पर आजकल सितारों के थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक पुराने वीडियो में अनुष्का शर्मा अपनी फूड पसंद को लेकर बड़ा दिलचस्प खुलासा करती नजर आती हैं। ये वीडियो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट का है, जहां वो अपने को-स्टार वरुण धवन के साथ पहुंची थीं।
कटहल की दीवानी हैं अनुष्का शर्मा
इंस्टाग्राम पर पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो में अमिताभ बच्चन अनुष्का से पूछते हैं कि उन्हें खाने में सबसे ज़्यादा क्या पसंद है।
अनुष्का मुस्कुराते हुए कहती हैं—मुझे कटहल बहुत पसंद है। लेकिन मैं इसे फल की तरह नहीं, सब्ज़ी की तरह खाती हूं।
इस पर अमिताभ बच्चन चौंकते हुए तुरंत मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं—कटहल, कट्टू, लौकी… आप ये कैसे खा लेती हैं?
अमिताभ की ये प्रतिक्रिया देख वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं।
अनुष्का भी हंसते हुए जवाब देती हैं—ये तीनों ही मेरी फेवरेट डिश हैं।
इस पर अमिताभ बच्चन फिर हंसी में कहते हैं—लगता है किसी और से पूछना पड़ेगा कि वो आपको कैसे बर्दाश्त करते हैं।
ये मजेदार क्लिप सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
यें भी पढ़ें : मुंह में बार-बार हो रहे छाले को हल्के में न लें, यह बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है
अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट
अनुष्का शर्मा करीब सात साल से बड़े पर्दे से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ (2018) रिलीज़ हुई थी। इसके बाद से वो किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आईं। उनकी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है, पूरी तरह बनकर तैयार है लेकिन फिलहाल रिलीज़ नहीं हुई है। इस समय अनुष्का पूरी तरह मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं और अपनी फैमिली के साथ लंदन शिफ्ट हो चुकी हैं। वो अपनी बेटी वामिका और बेटे अकाय की परवरिश में व्यस्त हैं, और विराट कोहली भी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते दिखते हैं।

