अनुपम खेर को सौतेले बेटे ने मारा थप्पड़,Video हुआ Viral

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 11:40 AM (IST)

नारी डेस्क : दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके सौतेले बेटे और अभिनेता सिकंदर खेर उन्हें थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद फैंस हैरान रह गए और सवाल उठने लगे कि आखिर 70 साल के अभिनेता के साथ ऐसा क्यों हुआ।लेकिन जब वीडियो की पूरी सच्चाई सामने आई, तो पता चला कि यह सब मजाकिया अंदाज में हुआ था।

क्यों मारा गया थप्पड़?

दरअसल, यह वीडियो खुद सिकंदर खेर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में अनुपम खेर बताते हैं कि उन्होंने हाल ही में अपना एक दांत निकलवाया है, जिसकी वजह से उनके चेहरे का एक हिस्सा सुन्न है और उन्हें बोलने में थोड़ी परेशानी हो रही है। इसी दौरान मजाक में सिकंदर कहते हैं, क्या कभी किसी ने अपने बाप को उल्टे हाथ का थप्पड़ मारा है?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SK (@sikandarkher)

इसके बाद वे अनुपम खेर से पूछते हैं कि चेहरे का कौन-सा हिस्सा सुन्न है। अनुपम खुद सिकंदर से उस तरफ हल्के से मारने को कहते हैं, लेकिन साथ ही मजाकिया धमकी भी देते हैं अगर ज्यादा जोर से लगा तो उल्टे हाथ का मारूंगा, नाक तोड़ दूंगा।

यें भी पढ़ें: Pregnancy में खुजली क्यों होती है? जानें कारण

थप्पड़ के बाद अनुपम खेर का रिएक्शन

जैसे ही सिकंदर हल्के से थप्पड़ मारते हैं, अनुपम खेर नाटकीय अंदाज में चौंक जाते हैं और कहते हैं, पहली बार किसी ने मुझे थप्पड़ मारा है। इस थप्पड़ की गूंज सुनी तुमने? अब इस गूंज की गूंज सुनाई देगी तुम्हें। इसके बाद वे दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के साथ अपनी एक फिल्म का मशहूर डायलॉग भी दोहराते हैं, जिससे साफ हो जाता है कि पूरा सीन एक एक्ट और मजाक है।

फिर भी क्यों वायरल हुआ वीडियो?

वीडियो के आखिर में सिकंदर दोबारा मजाक में थप्पड़ मारने की कोशिश करते हैं, जिस पर अनुपम खेर उन्हें रोकते हैं और वीडियो पोस्ट न करने को कहते हैं। लेकिन सिकंदर ने इसे शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

यें भी पढ़ें : सेहतमंद लोग भी हो सकते हैं इस जानलेवा कैंसर का शिकार, जानिए लक्षण और खतरे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static