कोरोना की वैक्सीन नहीं मिलने पर रोने लगे अनुपम खेर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 05:40 PM (IST)

बाॅलीवुड अभिनेता अनुपम खेर फैंस के साथ अक्सर वीडियो और कई तरह की जानकारी की शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कोरोना वायरस की वैक्सीन ना बनने से बेहद दुखी हैं और रोने लगते हैं। हालांकि ये सिर्फ उनका एक मजाक था। 

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट में इस वीडियो को शेयर किया है। रोते हुए अनुपम खेर वीडियो में कह रहे हैं, "रहिमन वैक्सीन ढूंढिए, बिन वैक्सीन सब सून। वैक्सीन बिन हीं बीत गए, अप्रैल, मई और जून। जुलाई और अगस्त भी बीतेगा रहिमन मत होना उदास, दूर-दूर की दोस्ती अभी ना आना पास। दिल में रखें धैर ना काहू से दोस्ती और ना काहू से बैर।''

 

वह आगे बोलते हैं, "मुझे यह कविता किसी ने भेजी थी, मुझे अच्छी लगी। मुझे लगा मेरा तो मनोरंजन होगा ही साथ ही आप लोगों का भी होगा। आपका मनोरंजन हुआ ना? हंसी आ रही है तो हंसो।'' वीडियो के साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, "रहिमन वैक्सीन ढूंढिए, बिन वैक्सीन सब सून...वैक्सीन बिन हीं बीत गए, एप्रिल मई और जून। कभी-कभी हास्य वास्तव में सबसे अच्छी दवा है। लाॅकडाउन के समय में इस मजेदार कविता का आनंद लें।''

PunjabKesari

अनुपम खेर के इस मजाकिया वीडियो और कविता पर फैंस मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही एक्टर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static