सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोले अनूप जलोटा- यह कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 10:25 AM (IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी भी जांच जारी है। इस केस में रोजाना नए नए खुलासे हो रहे हैं। आने वाली 14 तारीख को सुशांत को इस दुनिया से अलविदा कहे 4 महीने पूरे हो जाएंगे लेकिन देखा जाए तो अभी तक इस केस में कुछ साफ नहीं हो पाया है। वहीं हाल ही में इस पर मशहूर गायक अनूप जलोटा ने अपनी राय रखी है। 

PunjabKesari

सुशांत केस राष्ट्रीय मुद्दा नहीं : अनूप जलोटा 

दरअसल अनूप जलोटा की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत के केस को लोग राष्ट्रीय मुद्दे की नजर से देख रहे हैं हालांकि यह कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है। मीडिया से बातचीत में अनूप ने कहा ,' सुशांत और रिया के केस को एक राष्ट्रीय मुद्दे के रूप में देखा जा रहा है हालांकि यह कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है।'

यह लोगों की भावना से जुड़ा मामला है 

PunjabKesari

अनूप जलोटा के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत का केस एक अभिनेता और उनकी प्रेमिता के बीच का है। यह कोई राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला नहीं है कि जिसे लेकर लोग सड़कों पर प्रदर्शन करें। यह मामला लोगों की भावनाओं से जुड़ा है।' उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को इस मामले में अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।'

सच्चाई सामने आनी चाहिए : अनूप जलोटा 

अनूप जलोटा ने आगे कहा,' वह सच में एक अच्छे एक्टर थे। मैं कईं बार उनसे मिला हूं। मैं उनसे जुड़ा हुआ महसूस करता था लेकिन हमें उनकी मौत को राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। मुझे लगता है कि इस केस में न्याय जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए, और सच्चाई सामने आनी चाहिए।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static