अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की खबरों पर टूटा सस्पेंस, व्लॉग में पति विक्की जैन संग किया खुलासा
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 05:23 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी की मोस्ट फेमस जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इन दिनों अपने शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ में जबरदस्त मस्ती करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इन दिनों यह कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें तेजी से फैल रही थीं, जिन्हें अब खुद कपल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग के ज़रिए लेकर चुप्पी तोड़ी है।
अंकिता ने क्या कहा प्रेग्नेंसी पर?
व्लॉग में प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने हंसते हुए कहा- “खबरें तो काफी समय से चल रही हैं। प्रेग्नेंसी कब होगी, यह सवाल होना चाहिए। पूरा परिवार लगा हुआ है। नेगोशिएशन चल रहा है। बातचीत चल रही है। मैं इन सवालों से थक चुकी हूं। मुझे माफ करना दोस्तों, जब मैं प्रेग्नेंट होऊंगी तो खुद आकर बताऊंगी।” इस बयान से साफ है कि फिलहाल वे प्रेग्नेंट नहीं हैं, लेकिन परिवार में इस पर विचार जरूर हो रहा है।
व्लॉग में शेयर की अपनी लव स्टोरी की शुरुआत
इस व्लॉग में अंकिता और विक्की ने अपने रिश्ते की शुरुआत की मीठी यादें भी साझा कीं। अंकिता ने बताया कि उन्होंने ही विक्की को पहले मैसेज भेजा था और उन्हें पहली डेट पर लेकर गई थीं। “मेरे कजिन की रिक्वेस्ट पर मैंने विक्की को मैसेज किया था। फिर मैं ही उन्हें डेट पर लेकर गई और उसी दिन से हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई।”
विक्की ने की पत्नी की दिल खोलकर तारीफ
विक्की जैन ने भी अंकिता की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे अंकिता की सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वो किसी भी रिश्ते को टूटने नहीं देती। चाहे परिस्थिति कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, अंकिता रिश्ते को जोड़कर रखने में विश्वास रखती है।”
विक्की हैं अंकिता का सपोर्ट सिस्टम
अंकिता ने भी विक्की को अपना मजबूत सपोर्ट सिस्टम बताया। “कभी-कभी मैं खुद को कमजोर महसूस करती हूं, लेकिन विक्की मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। वो मेरी बहुत तारीफ नहीं करते, लेकिन उन्हें मुझ पर भरोसा है और वो हमेशा मेरा साथ देते हैं।”
बिग बॉस के बाद रिश्ते पर उठे थे सवाल
गौरतलब है कि 'बिग बॉस' के दौरान इस जोड़ी के रिश्ते को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठे थे। कई लोगों को लगा था कि अंकिता विक्की को लेकर ज्यादा पोजेसिव हैं, वहीं विक्की उन्हें नजरअंदाज करते हैं। लेकिन अब व्लॉग में दोनों ने अपने मजबूत रिश्ते की झलक दिखा दी है।
फिलहाल फैंस को है गुड न्यूज़ का इंतजार
अंकिता और विक्की के फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह कपल कब खुशखबरी सुनाएगा। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन व्लॉग के जरिए दोनों ने यह साफ कर दिया है कि भविष्य में ऐसा जरूर हो सकता है।