महाराष्ट्र के गृहमंत्री को मंजूर नहीं सीबीआई जांच, बोले- राजनीति की जा रही
punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 03:00 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनके फैंस, कई स्टार्स और कई बड़े नेता सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बिहार पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मुंबई पुलिस अपनी जांच सही तरीके से कर रही है।
अनिल देशमुख ने ट्वीट कर लिखा, 'मुंबई पुलिस ने पहले से ही सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आरोपों की जांच शुरू कर दी है। भले ही बिहार पुलिस ने पटना ने केस दर्ज किया हो। लेकिन सीआरपीसी धारा 12 और 13 के तहत इसकी जांच, पूछताछ के अधिकार स्थनीय पुलिस और अदालतों के पास है।'
@MumbaiPolice already began investigating allegations about @itsSSR's unfortunate alleged suicide. Even if Bihar Police registered an offence in Patna, under Ch. 12 & 13 of the #CrPC it has to be investigated,inquired & tried by police & courts within whose jurisdiction...
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) August 2, 2020
एक अन्य ट्वीट में उन्होेंने लिखा, 'सुशांत मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की मैं निंदा करता हूं। राजनीतिक लाभ के लिए इस मामले का अब राजनीतिकरण किया जा रहा है। महाराष्ट्र पुलिस इस मामले पेशेवर तरीके से पूछताछ कर रही है और सच्चाई का पता लगाने में सक्षम है।'
...the offence is committed. I condemn the demand for the @itsSSR case to be handed to #CBI.
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) August 2, 2020
The case is now being politcised for political gains. #MaharashtraPolice is inquiring into the case professionally & are competent in digging out the truth, leaving no stone unturned!
गौरतलब है कि सुशांत के पिता ने पटना पुलिस में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। उनका कहना है कि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच में यकीन नहीं है। एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस सुशांत सुसाइड मामले में जांच पड़ताल के लिए मुंबई में है।