7 सालों से एक किडनी पर जिंदा ''नामकरण'' फेम यह एक्ट्रेस, अस्पताल से लगाई मदद की गुहार
punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 11:03 AM (IST)
कोरोना महामारी के कारण आम लोगों से लेकर टीवी और बी-टाउन सेलेब्स पर आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा। इस दौरान टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई जिस वजह से ऐसे कई आर्टिस्ट हैं जिनके पास काम नहीं है। उन्हीं में से एक नाम टीवी सीरियल 'नामकरण' फेम अनन्या सोनी का है। अनन्या आर्थिक तंगी के साथ-साथ शारीरिक समस्या से भी जूझ रही है। अनन्या की किडनी फेल हो गई है जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उनके इलाज में एक्ट्रेस की सारी सेविंग्स खत्म हो चुकी है। जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर मदद की गुहार लगाई है। अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कह रही हैं, 'मैं लोगों का एंटरटेंमेंट करना चाहती हूं। मैं फिर से चलना चाहती हूं, पैसे कमाना चाहती हूं और परेशान लोगों की मदद करना चाहती हूं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो अस्पताल में एडमिट है और उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है।'
एक वेबसाइट से बात करते हुए अनन्या ने कहा, 'मैं 2015 से एक किडनी पर जिंदा हूं। मेरी 6 साल पहले दोनों किडनी फेल हो गई थी। जिसके बाद मेरे पिता ने मुझे एक किडनी डोनेट की थी। अब अचानक वो भी खराब हो गई है। मुझे नए सिरे से किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है।' वह आगे कहती हैं, 'मैं जब नामकरण और क्राइम पेट्रोल जैसे शो कर रही छी तो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसी स्थिति आ सकती है।'
आपको बता दें अनन्या कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दे चुकी हैं। जिनमें 'अदालत', 'इश्क में मरजावां', 'नामकरण' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे सीरियल शामिल है। इसके अलावा वह 'टेक इट इजी' और 'अपना दिल तो अवारा' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बन चुकी है।