अमृता अरोड़ा और उनके पति ने गोवा में खोला शानदार रेस्टोरेंट

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:34 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा, जो मलाइका अरोड़ा की बहन हैं, अब एक नए बिजनेस वेंचर में कदम रख चुकी हैं। उन्होंने अपने पति शकील लदाक के साथ मिलकर गोवा के अंजुना बीच पर एक बेहद आलीशान रेस्टोरेंट 'Jolene' खोला है।

शानदार लोकेशन और बेहतरीन इंटीरियर

'Jolene' रेस्टोरेंट को गोवा के सबसे खूबसूरत बीचसाइड रेस्टोरेंट्स में से एक माना जा रहा है। इसकी लोकेशन ऐसी है कि यहां से समुद्र का नज़ारा बहुत ही शानदार दिखता है। रेस्टोरेंट के इंटीरियर को आधुनिक और एलिगेंट लुक दिया गया है, जो हर किसी को आकर्षित करता है।

PunjabKesari

खास मेन्यू और कॉकटेल्स का इंतज़ाम

अमृता अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस रेस्टोरेंट की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने इसके खास मेन्यू और कॉकटेल्स का भी जिक्र किया है। यहां आने वाले मेहमानों को वर्ल्ड क्लास फूड और ड्रिंक्स का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

PunjabKesari

फैंस और सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं

अमृता की इस नई शुरुआत पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें खूब बधाइयां दी हैं। उनके कई दोस्तों और करीबियों ने भी इस रेस्टोरेंट को सपोर्ट किया है।

PunjabKesari

गोवा के टॉप डेस्टिनेशंस में शामिल होने की उम्मीद

'Jolene' को लेकर अमृता और उनके पति काफी उत्साहित हैं। इस रेस्टोरेंट को गोवा के टॉप डाइनिंग डेस्टिनेशंस में शामिल होने की पूरी उम्मीद है। अगर आप गोवा में हैं और बेहतरीन फूड के साथ खूबसूरत व्यू का आनंद लेना चाहते हैं, तो 'Jolene' आपके लिए एक परफेक्ट स्पॉट साबित हो सकता है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static