पहलगाम आतंकी हमले के बीच अमिताभ बच्चन के Tweet पर हुआ हंगामा, यूजर्स बोले- "क्या जया जी ने फोन छीन लिया?

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 02:02 PM (IST)

नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत पर पूरे देश में गुस्सा और दुख का माहौल है। इस हमले पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं, लेकिन महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट ने यूजर्स को नाराज कर दिया। रात 1 बजकर 20 मिनट पर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सिर्फ "T 5356" लिखा और उसके बाद कुछ नहीं लिखा। इस ट्वीट को देख कर कुछ यूजर्स ने इस पर गुस्से में प्रतिक्रिया दी।

यूजर्स ने उठाए सवाल

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को लेकर कई यूजर्स ने सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, "क्या जया जी ने फोन छीन लिया क्या? आगे कुछ नहीं लिखा पहलगाम के बारे में?" एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "कश्मीर में जो हुआ, उस पर एक पोस्ट नहीं?" एक और यूजर ने लिखा, "आदरणीय सर, कभी-कभी कुछ बोल देना चाहिए। ऐसे नरसंहार के बाद चुप्पी सही नहीं है।" कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन को भारतीयों के साथ खड़ा होना चाहिए था और इस समय उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए थी।

फैंस ने किया बचाव

वहीं, अमिताभ बच्चन के फैंस ने उनकी चुप्पी का समर्थन किया। एक फैन ने लिखा, "बहुत आहत हैं, लगता है अमिताभ सर शब्दों की कमी महसूस कर रहे हैं। शायद वो कुछ लिखना चाहते थे, लेकिन सही शब्द नहीं मिल रहे थे।" एक अन्य फैन ने कहा कि कभी-कभी चुप्पी भी बहुत कुछ कह देती है।

 ये भी पढ़े: कश्मीर के अखबारों ने काला किया फ्रंट पेज, पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

PunjabKesari

22 अप्रैल को हुआ पहलगाम आतंकी हमला

22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम की बैसारन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें उत्तर प्रदेश, यूएई, नेपाल, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटका और तमिलनाडु से लोग शामिल थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

फिल्म स्टार्स ने भी जताया गुस्सा

फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने पहलगाम हमले पर गुस्सा जाहिर किया। रवीना टंडन, संजय दत्त, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, सोनू सूद और कमल हासन सहित कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर इस हमले की कड़ी निंदा की। इन सितारों ने इस जघन्य हमले के खिलाफ अपने गुस्से और शोक को व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static