KBC के सेट पर कपिल शर्मा का इंतजार करते रहे अमिताभ बच्चन, जनाब पहुंचे 4 घंटे लेट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 05:21 PM (IST)
अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का शानदार शुक्रवार इस बार मजेदार होन वाला है। इस स्पेशल एपिसोड में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और अभिनेता सोनू सूद बतौर स्पेशल गेस्ट दिखाई देंगे। केबीसी के शो में कपिल की कॉमेडी सुनने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन फैंस तो दूर अमिताभ बच्चन को भी खुद कपिल शर्मा का लंबा इंतजार करना पड़ा, क्याेंकि जनाब सेट पर तय समय से साढ़े चार घंटे लेट पहुंचे।
सोनी चैनल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन लेट आने पर कपिल की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियाे की शुरुआत में सोनू सूद और कपिल शर्मा मशहूर गाना 'रिमझिम गिरे सावन' गाने के बीच शो में एंट्री करते दिखाई देते हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन कहते हैं कि, आज आप ठीक टाइम पर आ गए हैं। आपको हमसे 12 बजे मिलना था और आप ठीक साढ़े चार बजे आ गए।
बिग बी की इस बात को सुनकर कपिल शर्मा जोर- जोर से हंसने लगते हैं। शो पर अमिताभ बच्चन की फिल्म का चर्चित बसंती डायलॉग पर कपिल शर्मा और सोनू सूद ने एक्टिंग करके भी दिखाई। इस दौरान कपिल ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से भी शेयर किए। जो कि काफी मजेदार थे।
वीडियो में कपिल अमिताभ से कहते हैं कि- जब आप बोलते हैं न कि नमस्कार मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं, सामने वाले घबरा जाते हैं। एक बार मैंने आपको देखकर कॉपी किया था, और बोला ‘ नमस्कार मैं कपिल शर्मा बोल रहा हूं, तो बोला कि तू कम बोला कर यार, बहुत बोलता है’। ये सुनकर अमिताभ बच्चन खूब हंसते हैं।