कोरोना के लिए काल है तुलसी का काढ़ा, जानिए पूरी रेसिपी

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 04:57 PM (IST)

एक तरफ जहां कोरोना का मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं वहीं मानसून ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में वायरस के साथ बैक्टीरियल, वायरस बीमारियों से बचने के लिए इम्यूनिटी को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जहां हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज, योग करना जरूरी है वहीं आप इसके लिए होममेड काढ़ा भी पी सकते हैं। आज हम आपको तुलसी के काढ़े की रेसिपी बताएंगे, जो इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ और मौसमी बीमारियों से भी बचाएगा। चलिए जानते हैं घरेलू काढ़े की रेसिपी...

तुलसी का काढ़ा बनाने की सामग्री:

तुलसी के पत्ते - 5-10
छोटी इलायची - 2 से 3
काली मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच
अदरक - 1 इंच

tulsi kadha, coronavirus, immune System, nari

काढ़ा बनाने की विधि:

एक पैन में 1,1/2 कप पानी डालकर गर्म करें। इसके बाद इसमें तुलसी के पत्ते, इलायची, काली मिर्च, अदरक डालकर 20 मिनट तक पकाएं। जब पानी आधा रह जाए तो इसे छानकर ठंडा कर लें। इसके बाद इसका सेवन करें। आप चाहें तो स्वाद बदलने के लिए इसमें शहद मिक्स कर सकते हैं।

कब पिएं तुलसी का काढ़ा?

सुबह चाय की जगह 1 कप तुलसी का काढ़ा पीएं। इससे इम्यूनिटी तो बढ़ेगी , साथ ही मेटाबॉलिज्म भी तेज होगा, जिससे वजन घटाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा दोपहर व शाम के समय भी 1 कप तुलसी का काढ़ा पी सकते हैं। आप चाहें तो काढ़े की बजाए तुलसी की चाय बनाकर भी पी सकते हैं।

tulsi kadha, coronavirus, immune System, nari

तुलसी का काढ़ा पीने के फायदे

. एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर यह काढ़ा पाचन क्रिया को सही रखता है, जिससे कब्ज, एसिडिटी की समस्या दूर रहती है।
.  यह काढ़ा शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को निकालकर बॉडी तो डिटॉक्स करता है, जिससे इंफैक्शन का खतरा कम होता है।
. इससे सर्दी-खांसी, जुकाम, गले की खराश व वायरल फीवर में भी आराम मिलता है।
. रोजाना सुबह इसका सेवन करने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है।
. इससे कोलेस्ट्राल लेवल कंट्रोल में रहता है, जिससे आप दिल की बीमारियों से बचे रहते हैं। साथ ही तुलसी वाला काढ़ा पीने से हार्ट अटैक का खतरा भी कम होता है।
. जिन महिलाओं को पीरियड्स समय पर नहीं आते उन्हें भी यह काढ़ा पीने से फायदा होता है।

tulsi kadha, coronavirus, immune System, nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static