Amayra Dastur के एथनिक लुक्स से पाएं Stylish और ट्रेडीशनल ड्रेस Ideas

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 03:42 PM (IST)

 नारी डेस्क: अगर आप भी अपनी खूबसूरती को और निखारना चाहती हैं और कुछ अलग ट्राई करने का सोच रही हैं, तो अमायरा दस्तूर के एथनिक ड्रेस आइडियाज आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। इन आउटफिट्स को पहनकर आप भी किसी हसीना से कम नहीं लग सकतीं। अमायरा दस्तूर की एथनिक ड्रेस हमेशा स्टाइलिश और आकर्षक होती हैं, जिनका जादू हर किसी पर चलता है। तो चलिए जानते हैं उनके कुछ खास एथनिक लुक्स के बारे में।

फ्लोरल अनारकली कुर्ता

अगर आप अपनी खूबसूरती को बनाए रखते हुए गॉर्जियस लुक चाहती हैं, तो अमायरा का फ्लोरल प्रिंट अनारकली कुर्ता परफेक्ट रहेगा। यह ड्रेस आपको न सिर्फ स्टाइलिश बनाएगी, बल्कि आपके लुक को भी एक नया ट्विस्ट देगी। आप इसे बाजार से कपड़ा खरीदकर सिलवा सकती हैं या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

PunjabKesari

लखनवी चिकनकारी लॉन्ग कुर्ती और प्लाजो सेट

अमायरा का लाइट ब्लू कलर का चिकनकारी लॉन्ग कुर्ती और प्लाजो सेट भी बहुत ही स्टाइलिश और एलिगेंट है। इस ड्रेस को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप सिल्वर ज्वैलरी और एक यूनिक हेयरस्टाइल भी पेयर कर सकती हैं, जो आपको और भी खूबसूरत बनाएगा।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: Shraddha Kapoor का शानदार एथनिक लुक: 1.45 लाख के शरारा सेट में दिखी सबसे हॉट लुक!

 प्रिंटेड स्ट्रेट कुर्ता शरारा दुपट्टा सेट

अगर आप किसी खास फंक्शन में जाने वाली हैं, तो अमायरा का जॉर्जेट प्रिंटेड स्ट्रेट कुर्ता शरारा दुपट्टा सेट परफेक्ट विकल्प हो सकता है। यह ड्रेस आपके लुक को और भी खूबसूरत और आकर्षक बनाएगी। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं और अपने हिसाब से अपनी पसंदीदा हेयरस्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

 राउंड नेक स्लीवलेस शरारा सूट

अगर आप कुछ अलग और हटकर पहनना चाहती हैं, तो अमायरा का लाइट पिंक राउंड नेक स्लीवलेस शरारा सूट बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस ड्रेस को भी आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं या फिर इसे कस्टमाइज करवा सकती हैं। इस लुक के साथ आप मैचिंग ज्वैलरी और अपनी पसंदीदा हेयरस्टाइल को पेयर कर सकती हैं। साथ ही, हाथों में वेलवेट चूड़ियां भी बहुत अच्छे लुक दे सकती हैं।

इन अमायरा दस्तूर के एथनिक आउटफिट्स को पहनकर आप किसी भी मौके पर खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सकती हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर अगर आपको ये ड्रेस आइडियाज पसंद आए हों, तो हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं और इसे शेयर करें।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static