भोले के भक्तों के लिए बड़ी खबर, भारी बारिश के कारण फिर रोकी गई अमरनाथ यात्रा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 10:04 AM (IST)

नारी डेस्क: भोले के भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कश्मीर में भारी बारिश के कारण अधिकारियों ने बुधवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी। शिविरों में लौट रहे यात्रियों को भी जहां हैं वहीं रुकने का निर्देश दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया- "पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा 30.07.2025 तक स्थगित कर दी गई है।" कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण बालटाल और नुनवान/चंदनवाड़ी आधार शिविरों से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है।
अब तक 3.93 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। गुरुवार को भगवती नगर आधार शिविर से यात्रा स्थगित रहेगी। डीआईपीआर ने कहा- "यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण, आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई, 2025 को भगवती नगर जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी काफिले की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।"