पहले बेटी, फिर बेटा अब तीसरी संतान की भी गई जान... एक्सीडेंट से हुई इस मां के तीनों बच्चों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 09:46 AM (IST)

माता- पिता की सबसे बड़ी बड़ी ताकत और सबसे बड़ी कमजोरी उनके बच्चे होते हैं। वह अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चे पर लुटा देते हैं, आज हम आपको उन बेबस दंपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको भगवान ने औलाद का सुख तो दिया लेकिन कुछ वक्त के लिए है। इन बेबस माता- पिता ने एक के बाद एक अपने तीनो बच्चों को गंवा दिया और हैरानी तो इस बात की है उनके तीनों बच्चों की मौत एक्सीडेंट के कारण ही हुई।
यह भी पढ़ें: क्या आज खुले हैं स्कूल-कॉलेज और बैंक?
दरअसल दो दिन दिन पहले राजस्थान भीषण सड़क हादसे का गवाह बना। कार और पिकअप की टक्कर में जया शर्मा और नमन चतुर्वेदी समेत चार लोगों की मौत हो गई। जया का शव जैसे ही घर पहुंचा मां का बुरा हाल हो गया, उन्हें अपने उन दोनों बच्चों की भी याद आ गई जिन्हें भी वह ऐसे ही हादसे में गंवा चुकी है। वह बार-बार बस यही कह रही थी कि भगवान उनके साथ ऐसा क्यों कर रहा है।
यह भी पढ़ें: इन सब चीजों के साथ इंडिया गेट में एंट्री है बैन
जया शर्मा के पिता विनोद शर्मा लखनऊ के अमीनाबाद में एक कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं। 2014 में कार एक्सीडेंट में उनकी बड़ी बेटी सोनाली की जान चली गई, अगस्त, 2022 में उनका बेटा भी हादसे में मारा गया, अभी वह इस गम से उभरे भी नहीं थे कि अब उनकी बेटी जया भी अपनी जिंदगी से हार बैठी। इस परिवार के साथ हुई यह तीसरी दुर्घटना है। वही जया के साथ मारे गए नमन चतुर्वेदी अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी मौत से घर का चिराग ही बुझ गया।