स्टूडेंट ऑफ द ईयर के 10 साल हुए पूरे,  आलिया ने खुद से वादा कर मनाया जश्न

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 05:49 PM (IST)

आज से ठीक 10 साल पहले बॉलीवुड काे तीन नए चेहरे मिले थे और देखते ही देखते इन तीनों ने इंडस्ट्री पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिन्हे 19 अक्टूबर 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर  के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था। इन तीनों को बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में लाने वाला कोई और नहीं बल्कि फ़िल्ममेकर करण जौहर थे।

PunjabKesari
इन बेहतरीन कलाकरों को इंडस्ट्री में पूरे 10 साल हो गए हैं, तीनाें ने ही अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। साल 2012 में आज ही के दिन  इनकी फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर' रिलीज़ हुई थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। अकेले आलिया की बात करें तो उन्होंने इन 10 सालों में काफी कुछ अचीव किया है। ऐसे में सफलता का जश्न मनाना भी बनता है। 

  PunjabKesari
आलिया भट्ट ने दिल की बात लिखकर अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट किया है। उन्होंने अपनी एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर लिखा- 10 साल हो गए आज। मैं बेहद आभारी हूं, हर दिन मैं अच्छा करने का वादा.. ख्वाब देखने का वादा.. कठिन परिश्रम करने का वादा खुद से करती हूं. इस मैजिक के लिए शुक्रिया..लव..लव और सिर्फ लव’।

PunjabKesari
बता दें कि  'स्टूडें ऑफ़ द इयर' के मिली सफलता के बाद आलिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह 'हाईवे', '2 स्टेट्स', 'उड़ता पंजाब', डिअर ज़िन्दगी' 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी बेहतरीन फ़िल्में में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से धमाल मचा चुकी हैं। इसे अलावा वह  IIFA, फ़िल्मफेयर जैसे कई अवार्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं। 

PunjabKesari
याद हो कि फिल्म की मेकिंग वीडियो में आलिया भट्ट ने बताया था कि उन्हें कप केक खाते हुए अचानक फिल्म का ऑफर मिल गया था। आलिया ने कहा था-  'मैंने कप केक खाते हुए करण को अपनी मां से ये कहते हुए सुना कि मैं उनकी फिल्म में हूं। मुझे लगा मैंने कुछ गलत सुन लिया है, लेकिन कप केक खत्म करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं इस फिल्म में हूं। अगले तीन महीने तक मैं खुद में स्माइल कर रही थीं '।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News

static