Alia Bhatt ने कान्स में पहनी पहली बार Gucci की Swarovski क्रिस्टल से सजी साड़ी
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 12:26 PM (IST)

नारी डेस्क: फिल्मी दुनिया की चमक-दमक से भरे कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार आलिया भट्ट ने जबरदस्त धमाका किया। 2025 के इस कान्स फेस्टिवल में अपनी पहली रेड कार्पेट एंट्री के साथ ही उन्होंने फैशन की दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। कान्स के अंतिम दिन यानी 24 मई को क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया ने एक ऐसी साड़ी पहनी, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया और ऐश्वर्या राय के परंपरागत बनारसी लुक को भी पीछे छोड़ दिया।
पहली बार Gucci की Swarovski-क्रिस्टल साड़ी में दिखा देसी ग्लैमर
आलिया ने लग्जरी ब्रांड Gucci की पहली Swarovski क्रिस्टल से सजी साड़ी पहनी, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के लुक का एक खूबसूरत संगम थी। इस साड़ी में Swarovski क्रिस्टल से बना जालीदार पैटर्न था, जिसमें Gucci का सिग्नेचर GG मोनोग्राम भी नजर आ रहा था। साड़ी के बॉर्डर पर भी जालीदार डिजाइन था, जिसमें ब्रांड का लोगो भी शामिल था। नीचे न्यूड रंग का फैब्रिक जुड़ा था, जिससे साड़ी का डिजाइन और भी खास और आकर्षक लग रहा था।
मॉडर्न और यूनिक डिजाइन की साड़ी
इस साड़ी का सबसे खास फीचर यह था कि इसमें पारंपरिक प्लीट्स नहीं थे। इसे स्कर्ट की तरह डिजाइन किया गया था, जो इसे एक मॉडर्न ट्विस्ट देता है। ब्लाउज डीप वी नेकलाइन वाला था, जिसके बैक में पतली दो डोरियां थीं। पल्लू को पारंपरिक तरीके से नहीं बल्कि बेजवेल्ड दुपट्टे की तरह कैरी किया गया था, जिसे कंधे पर ओपन पल्लू की तरह रखा गया और पीछे ट्रेल जैसा लुक दिया गया। इस अंदाज में आलिया का लुक बेहद स्टाइलिश और नया नजर आ रहा था।
जूलरी ने बढ़ाया ग्लैमर
आलिया के इस लुक को उनके स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टनिंग डायमंड चोकर और स्टड ईयररिंग्स से सजाया। साथ ही उन्होंने रिंग भी पहनी। बालों को मिडिल पार्टिंग के साथ वैवी रखा गया और मेकअप में न्यूड लिप्स ने उनका लुक और निखारा। प्यारी मुस्कान के साथ आलिया ने अपने इस देसी ग्लैमर लुक से सभी को अपना फैन बना लिया।
कान्स में आलिया का फर्स्ट डे गाउन, सेकंड डे साड़ी लुक
कान्स के पहले दिन आलिया ने ग्लैमरस गाउन पहना था, जो उनके कातिलाना अंदाज को दर्शा रहा था। लेकिन क्लोजिंग सेरेमनी पर उनका यह साड़ी लुक एकदम नया और अलग था, जिसने सबको हैरान कर दिया। Gucci की पहली Swarovski-क्रिस्टल साड़ी में आलिया ने अपने फैशन स्टेटमेंट से सभी को दीवाना बना दिया।
इस बार कान्स में आलिया भट्ट ने साबित कर दिया कि वह न सिर्फ बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं, बल्कि फैशन की भी सबसे बड़ी आइकॉन बन सकती हैं। उनकी यह पहली साड़ी डेब्यू ने कई स्टार्स और फैशन प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना ली है।