Chhaava से छाए Akshaye Khanna, 22 Flop फिल्में, गंजापन और Depression, फिर भी नेटवर्थ में Vicky Kaushal से आगे

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 08:43 PM (IST)

नारी डेस्कः इस समय फिल्म छावा के जोरो-शोरो से चर्चे हो रहे हैं लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है।  इस फिल्म का किरदार निभाने वाले स्टार्स भी इस समय लाइमलाइट में हैं लेकिन इस समय विक्की कौशल से ज्यादा सुर्खियां औरंगजेब का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना वाहा-वाही बटौर रहे हैं। अक्षय खन्ना जिन्हें लीड रोल में कुछ खासी पहचान नहीं मिली लेकिन फिर भी उन्होंने बॉलीवुड में अपनी दमदार जगह बना रखी हैं। औरंगजेब के किरदार में लोग अक्षय खन्ना की लुक्स को देखकर भी खूब इंप्रेस हुए है और एक बार में तो उन्हें पहचाना ही मुश्किल है। सिर्फ लुक्स ही नहीं लोगों का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में अवार्ड विनिंग परफार्मेंस दी है। उन्होंने बिना PR बिना Parties किए अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस का दिल जीत लिया है।
PunjabKesari

एक समय अक्षय खन्ना काफी निराश भी रहे थे जब वह-बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में दे रहे थे। रिपोर्ट की मानें तो अक्षय खन्ना की 22 फिल्में फ्लॉप रही हालांकि कभी उन्हें बॉलीवुड का हैंडसम हंक कहा जाता था। लेकिन वे सोलो हिट देने में असफल रहे। फ्ल़ॉप फिल्मों के बावजूद GQ इंडिया की मानें तो अक्षय की कुल नेटवर्थ 148 करोड़ रुपये है जबकि वहीं विक्की कौशल की नेटवर्थ 140 करोड़ है। साल 2010 के बाद अक्षय खन्ना ने चूजी फिल्में ही की है और कहा जा रहा है कि फिल्म छावा के लिए उन्होंने ढाई करोड़ रु. फीस ली हैं।
PunjabKesari

अक्षय खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता विनोद खन्ना की फिल्म 'हिमालय पुत्र'(1997) से की थी। भले ही हिमालय पुत्र फ्लॉप रही, लेकिन अक्षय की एक्टिंग को पसंद किया गया था। जहां एक तरफ अक्षय खन्ना की फिल्में फ्लॉप हो रही थी वहां गंजेपन की समस्या से भी जूझ रहे थे। मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने अपने लुक और समय से पहले गंजेपन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि कम उम्र में ही उनके बाल झड़ने लगे थे जिसके चलते वह डिप्रेशन में चले गए, उनका आत्मविश्वास डगमगा गया। हालांकि, उन्होंने सच्चाई को स्वीकार किया और अपने काम के लिए और मेहनत की।
PunjabKesari

हालांकि जब शाहरूख खान के साथ उन्हें कंप्येर किया गया तो अक्षय ने इसका भी बड़ा स्टीक और सिंपल सा जवाब दिया कि अगर में एक बिजनेस मैन होता और मेरा 500 करोड़ का बिजनेस है अब जब तक में रतन टाटा या अंबानी नहीं बनूंगा तो क्या मैं सक्सेसफुल नहीं हूं क्या...जब तक में शाहरुख खान नहीं बनूंगा तब तक क्या मैं सक्सेसफुल नहीं बनूंगा...मैंने सक्सेस देखा ही नहीं या स्टार बना ही नहीं। 120 करोड़ की आबादी में 15 से 20 लोगों को ही फिल्म इंडस्ट्री में लीडिंग एक्टर बनने का  मौका मिलता है इससे ज्यादा क्या चाहिए आपको । पर्सनल लाइफ की बात करें तो इंडस्ट्री में सफल करियर होने के बावजूद अक्षय खन्ना ने अभी तक शादी नहीं की है।
PunjabKesari

फिल्म छावा की तारीफ में क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, आज छावा देखी। बहादुरी, निस्वार्थ और कर्तव्य की भावना की अविश्वसनीय कहानी लेकिन यहां असली सवाल यह है- कि हमें स्कूल में छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में क्यों नहीं पढ़ाया गया। वैसे आपको छावा मूवी कैसी लगी और आपको कौन सा किरदार ज्यादा पसंद आया है विक्की कौशल और अक्षय कुमार का हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static