Akshay Kumar ने Paresh Rawal को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस, हेरा फेरी 3 की शूटिंग के बीच छोड़ी फिल्म

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 04:20 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल जो हेरा फेरी फ्रैंचाइजी के बाबू भइया के रूप में मशहूर हुए हैं, अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं रहेंगे। यह खबर उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका थी। पिछले 19 सालों से हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई थी। अब एक और नई खबर आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि हेरा फेरी 3 के मेकर्स ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है।

क्या था परेश रावल के हेरा फेरी 3 से बाहर होने का कारण?

कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि परेश रावल हेरा फेरी 3 से बाहर हो गए हैं। इसे लेकर बताया जा रहा था कि उनके और मेकर्स के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंस (सृजनात्मक मतभेद) हो गए थे। हालांकि, परेश रावल ने अपने एक पोस्ट के जरिए इस बात का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि उनके और मेकर्स के बीच कोई भी क्रिएटिव डिफ्रेंस नहीं है। वह किसी और वजह से फिल्म छोड़ रहे हैं।

परेश रावल के खिलाफ लीगल नोटिस और मुकदमा

अब खबर आई है कि हेरा फेरी 3 के मेकर्स ने परेश रावल के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, हेरा फेरी के प्रोड्यूसर्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल के अनप्रोफेशनल बिहेवियर के कारण उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। यह प्रोडक्शन कंपनी अक्षय कुमार के मालिकाना हक में है।

PunjabKesari

फिल्म के राइट्स खरीदने और करोड़ों खर्च करने की जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स ने हेरा फेरी के राइट्स खरीदे थे और फिल्म पर बाकी के सारे कर्ज भी चुका दिए थे। इसमें खर्च की गई राशि करोड़ों में थी क्योंकि प्रोड्यूसर्स का इरादा 20 साल बाद हेरा फेरी को दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर लाने का था। लेकिन परेश रावल के अनप्रोफेशनल बिहेवियर के कारण फिल्म को भारी नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़े: Dharmendra ने सुबह-सुबह फैंस को दे डाला कुछ ऐसा मैसेज, सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा

फिल्म की शूटिंग के बीच परेश रावल का फिल्म छोड़ना

बताया जा रहा है कि जब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के लिए हामी भरी थी, तब ही केप ऑफ गुड फिल्म्स ने फिल्म पर बकाया सारे कर्ज चुकाए थे। इसके बाद फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी और मेकर्स ने अनाउंसमेंट वीडियो की शूटिंग भी की थी। लेकिन शूटिंग के दौरान, परेश रावल के फिल्म छोड़ने से शूटिंग रुक गई, जिससे फिल्म को और नुकसान हुआ। इसे एक अनप्रोफेशनल और अनुचित तरीका माना गया है।

परेश रावल ने मार्केट वैल्यू से तीन गुना ज्यादा फीस ली थी

फिल्म से बाहर होने के बाद मेकर्स ने परेश रावल से नुकसान की भरपाई की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उनकी सारी डिमांड भी पूरी की गई थी। इतना ही नहीं, अभिनेता को साइनिंग अमाउंट भी दी गई थी, जो उनकी मार्केट वैल्यू से तीन गुना ज्यादा थी। इसके बावजूद उनका फिल्म छोड़ना मेकर्स और फैंस के लिए चौंकाने वाला था।

PunjabKesari

फैंस और मेकर्स के लिए बड़ा झटका

परेश रावल के फिल्म छोड़ने से न सिर्फ मेकर्स को भारी नुकसान हुआ है, बल्कि फैंस के लिए भी यह एक बड़ा झटका था। हेरा फेरी 3 को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह था, लेकिन परेश के अचानक बाहर होने से फिल्म के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले ने फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना दिया है और अब यह देखना होगा कि हेरा फेरी 3 का आगे क्या होता है।

परेश रावल का हेरा फेरी 3 से बाहर होना और उसके बाद का लीगल नोटिस मेकर्स और फैंस के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने परेश रावल के अनप्रोफेशनल बिहेवियर के कारण उन पर मुकदमा दायर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static