तलाक की खबरों के बीच अकेले ही वेकेशन पर निकलीं ऐश्वर्या, वायरल हुई इस लड़की के साथ तस्वीर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 12:25 PM (IST)

जहां एक तरफ ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की खबरों ने जोड़ पकड़ रखा है तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस न्यूयार्क में छुट्टियां मना रही हैं। हालांकि इस दौरान उनके पति और बेटी नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लोग समझ नहीं पा रहा है कि आखिर बच्चन परिवार में चल क्या रहा है। ऐश्वर्या पिछले कुछ समय से अपने परिवार से अलग- अलग ही नजर आ रही हैं।
ऐश्वर्या राय ने न्यूयार्क में अपने एक प्रशंसक के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। ऐश्वर्या की यह फैन अभिनेत्री और पॉडकास्टर जेरी रेयना हैं। उन्होंने अपनी और एक्ट्रेस के साथ दो प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फैन के साथ तस्वीर में एक्ट्रेस मुस्कुराती नजर आ रही हैं।
जेरी रेयना ने कैप्शन दिया- अपने जीवन में दो बार अपने आदर्श से मिलना ग्रिड पर एक खास जगह पाने जैसा है। मुझे मेरे सबसे अच्छे रूप में देखने के लिए स्वाइप करें।ऐश, हमेशा मेरे प्रति इतनी दयालु होने के लिए धन्यवाद। जब मैंने आपको मेरे जीवन में आपके प्रभाव के बारे में बताया तो आपने बहुत ध्यान से सुना। इसके लिए आपका शुक्रिया। मैं आपके लिए इस दुनिया में सभी खुशियों और आनंद की कामना करती हूं।
हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि ये तस्वीर लेटेस्ट है या पुरानी पर इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इस तस्वीर को लेकर लोग अलग- अलग सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा- क्या उसका पति उसके साथ था? और क्या तुम्हें पता है कि वह भारत कब लौटेगी? कुछ लोग इस बात से हैरान हैं कि इस बार ऐश्वर्या राय की बेटी उनके साथ नहीं है जो हमेशा अपनी मां के साथ ही रहती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
ड्रोन हमले के बीच ये राज्य बना जंग का फ्रंटलाइन: कलेक्टर ने जारी किए ''घर से बाहर न निकलने'' के आदेश
