पिता की पुण्यतिथि पर ऐश्वर्या राय का इमोशनल पोस्ट, फैंस ने की संस्कारों की तारीफ

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 04:53 PM (IST)

नारी डेस्क: पिता की पुण्यतिथि पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर भावुक हो गईं और उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। ऐश्वर्या ने अपनी पिता की तस्वीरें साझा करते हुए अपने प्‍यार और श्रद्धा का इजहार किया। इस पोस्ट के बाद फैंस ने उनकी संस्कारी शख्सियत की जमकर तारीफ की और उनके इमोशनल पलों को सराहा। साथ ही, उनकी बेटी आराध्या के संस्कारों पर भी लोगों ने बेहद प्‍यार जताया। ऐश्वर्या की यह भावुकता सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और सभी ने उनकी परवरिश और फैमिली वैल्‍यूज को सराहा।

प्यार भरी यादें और आशीर्वाद

आज ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पिता कृष्णराज राय की पुण्यतिथि पर बेहद भावुक हो गईं। ऐश्वर्या अपने पिता के बेहद करीब थीं और उनके निधन के बाद आज भी उन्हें हर साल याद करती हैं। आज से आठ साल पहले उनके पिता का निधन हुआ था, और इस मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 3 इमोशनल तस्वीरें पोस्ट कीं।

PunjabKesari

फैन्स ने संस्कारों की सराहना की

पहली तस्वीर में उनके पिता की फोटो दीवार पर लगी हुई है, जिस पर 2 माला टंगी हैं। दूसरी तस्वीर में उनकी बेटी आराध्या बच्चन अपने नाना की तस्वीर से आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं। तीसरी और सबसे इमोशनल तस्वीर में ऐश्वर्या खुद भावुक दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें:  प्रियंका चोपड़ा का Cool Look, नाभि में पहने 2.7 करोड़ के हीरों ने खींचा ध्यान

पोस्ट के साथ प्यारा संदेश

ऐश्वर्या ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मैं हमेशा आपसे प्यार करती हूं, सबसे प्यारे डैडी-अज्जा। हमेशा आपके सभी प्यार भरे आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।" इस पोस्ट पर फैंस ने ऐश्वर्या और आराध्या के संस्कारों की तारीफ की और उन्हें ओम शांति कहते हुए श्रद्धांजलि दी। कई यूजर्स ने उनसे गुजारिश भी की कि वह कुछ नया शेयर करें, क्योंकि इस तरह की तस्वीरें वे पहले भी शेयर कर चुकी हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

 

ऐश्वर्या का यह भावुक पोस्ट उनके फैंस को न केवल इमोशनल कर गया बल्कि उनके परिवार के संस्कारों और रिश्तों की गहराई को भी उजागर किया।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static