सालों बाद इस शख्स ने खोल दी ऐश्वर्या और विवेक के झूठे प्यार की पोल, सलमान से बचने के लिए हुआ था ये ड्रामा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 05:33 PM (IST)

नारी डेस्क: सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है, एक वक्त ऐसा था जब दोनों पागलों की तरह एक दूसरे को चाहते थे। हालांकि उनके रिश्ते को बहुत जल्दी किसी की नतर लग गई और उनकी राहें हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए। इसके लिए एक्टर विवेक ओबेरॉय  को भी कहीं ना कहीं जिम्मेदार ठहराया जाता है। माना गया था विवेक से नजदीकियां बढ़ने के चलते ऐश्वर्या ने सलमान से दूरी बना ली थी, अब सालों बाद इस रिश्ते का असली सच सामने आया है।

PunjabKesari

सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट और ऑथर हनीफ जावेरी ने ऐश्वर्या और विवेक के रिश्ते की पोल खोल कर रख दी। 'मेरी सहेली' से बातचीत में उन्होंने बताया कि  'ऐश्वर्या राय और सलमान खान प्यार में सीरियस थे और दोनों चाहते थे ये हो जाए पर सलमान खान का सोमी अली और संगीता बिजलानी से नाम जुड़ने के बाद ऐश्वर्या राय के पेरेंट्स को लगा कि उनकी बेटी के साथ धोखा हो रहा है। फिर धीरे- धीरे ऐश्वर्या ने सलमान से दूरी बनानी शुरू कर दी'।

PunjabKesari
हनीफ जावेरी ने बताया कि फिर भी सलमान इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते थे, वह जब  ऐश्वर्या की बिल्डिंग में घुसे और हंगामा किया तो उसके बाद दोनों के बीचचीजें खराब हो गईं। फिर ऐश्वर्या ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था। हनीफ जावेरी का कहना है कि  'जब ऐश्वर्या राय को फ्रैक्चर हुआ था, तब विवेक ओबेरॉय बस उनकी मदद कर रहे थे। उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन एक्टर ने लोगों को यह  दिखाने की कोशिश की कि ऐश्वर्या उनसे पागलों की तरह प्यार करती हैं, पर ऐसा कुछ नहीं था '। 

PunjabKesari

पत्रकार ने बताया- इस स्थिति का फायदा उठाते हुए विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सलमान खान के खिलाफ इंटरव्यू भी दिया और ये चीज विवेक को भारी पड़ी।  हनीफ जावेरी का मानना है कि किसी लड़की के बार में इस तरह झूठ फैलाना ठीक नहीं था। विवेक द्वारा बताई गई प्यार की कहानी पूरी तरह से फेक थी। कुछ साल पहले  विवेक ने इंटरव्यू में ऐश्वर्या पर निशाना साधते हुए कहा था-  'मैं पूरे दिल से प्यार करता हूं लेकिन लोगों को मुझे हर्ट करना अच्छा लगता है. जब मुझे हर्ट किया जाता है तो यह बहुत मुश्किल होता है '।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static