पहलगाम में फंसे पर्यटकों की मदद को आगे आया Air India, इन चीज के लिए नहीं करेगा चार्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 12:38 PM (IST)

नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एयर इंडिया ने अहम फैसला लिया है।  एयरलाइन ने दिल्ली और मुंबई के लिए स्पेशल फ्लाइट्स चलाई हैं, इसके साथ ही कंपनी ने फ्लाइट को रीशेड्यूल करने पर पर्यटक से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेने का भी ऐलान किया है। इतना ही नहीं फ्लाइट कैंसल करने पर पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा । श्रीनगर आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर  30 अप्रैल तक  यह सुविधा जारी रहेगी।


यह भी पढ़ें:  इस शख्स का नाम सुनते ही आतंकी ने मार दी गोली
 

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एयर इंडिया की ओ से जारी बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात को देखते हुए एयरलाइन श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी। श्रीनगर से दिल्ली के लिए फ्लाइट 11:30 बजे उड़ान भरेगी। वहीं, श्रीनगर से मुंबई वाली फ्लाइट दोपहर 12 बजे टेकऑफ करेगी। दोनों की फ्लाइट्स के लिए बुकिंग ओपन हो चुकी है। एयर इंडिया ने यात्रियों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. पैसेंजर्स 011-69329333 और 011 69329999 नंबरों पर कॉल करके अपनी फ्लाइट से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं. साथ ही, नई फ्लाइट के बारे में भी पता कर सकते हैं।


डीजीसीए ने जारी किए निर्देश

वहीं दूसरी ओर विमानन नियामक डीजीसीए ने बाकी एयरलाइन कंपनियों से श्रीनगर से उड़ानों की संख्या बढ़ाने को कहा, ताकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की वापसी आसान हो सके।  दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया। इसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, इनमें अधिकतर पर्यटक थे। डीजीसीए ने एक परामर्शिका जारी कर कहा कि पहलगाम में हुई घटना के बाद, अपने घर लौटने के इच्छुक पर्यटकों की ओर से मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है। 
 

यह भी पढ़ें: मेहंदी छूटने से पहले उजड़ गया सुहाग
 

हवाई किराया ना बढ़ाने की अपील

 नियामक ने कहा कि एयरलाइन कंपनियों को इस कठिन समय में अप्रत्याशित परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना कर रहे पर्यटकों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भी कहा गया है। एयर इंडिया और इंडिगो बुधवार को श्रीनगर से अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रही हैं। इस बीच, नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराये में कोई उछाल न आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static