कभी नहीं देखा होगा ऐसी लॉलीपॉप में गाना, जो भविष्य बताता है शीशा
punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 03:36 PM (IST)
नारी डेस्क : CES 2026 में इस बार टेक्नोलॉजी ने हैरानी की सारी हदें पार कर दीं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दम पर पेश किए गए ऐसे-ऐसे गैजेट्स ने लोगों को चौंका दिया, जो रोजमर्रा की चीजों को बिल्कुल नए और अनोखे अंदाज में बदल रहे हैं। कहीं लॉलीपॉप खाते हुए म्यूजिक सुनने का दावा है, तो कहीं सिर्फ 20 सेकंड में दांत साफ करने वाला ब्रश आपकी सांस से सेहत का हाल बता देता है। इतना ही नहीं, एक ऐसा स्मार्ट शीशा भी पेश किया गया है, जो चेहरे को स्कैन कर आपकी उम्र और भविष्य की सेहत का अंदाजा लगाने की बात करता है। आइए जानते हैं CES 2026 में पेश हुए सबसे अनोखे और चर्चा में रहे AI गैजेट्स के बारे में।
CES 2026 के सबसे अनोखे गैजेट्स
Lollipop Star: खाते-खाते सुनिए म्यूजिक
CES 2026 में Lava Tech Brands का Lollipop Star लोगों के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज साबित हुआ। यह कोई आम लॉलीपॉप नहीं है, बल्कि इसे खाते समय म्यूजिक सुनने का अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसमें Bone Conduction Technology का इस्तेमाल किया गया है। जैसे ही आप लॉलीपॉप को पीछे के दांतों से काटते हैं, म्यूजिक सीधे कानों तक पहुंचता है। इसकी कीमत करीब 8.99 डॉलर (लगभग 810 रुपये) रखी गई है। दिलचस्प बात यह है कि हर फ्लेवर के साथ अलग म्यूजिक स्टाइल जोड़ा गया है।
पीच फ्लेवर में Ice Spice का म्यूजिक
ब्लूबेरी फ्लेवर में Akon की बीट्स
यें भी पढ़ें : मछली खाते समय गले में फंस जाए कांटा तो तुरंत आजमाएं ये 7 घरेलू नुस्खे
Y-Brush: 20 सेकंड में सफाई और सेहत का हाल
Y-Brush नाम का यह स्मार्ट टूथब्रश भी CES 2026 में काफी चर्चा में रहा। कंपनी का दावा है कि यह केवल 20 सेकंड में पूरे दांत साफ कर देता है। लेकिन इसकी असली खासियत सफाई से कहीं आगे है। इसमें लगे सेंसर सांस का विश्लेषण करते हैं और मसूड़ों की बीमारी, डायबिटीज और कुछ लिवर से जुड़ी समस्याओं के शुरुआती संकेत पकड़ सकते हैं। हालांकि कंपनी यह साफ करती है कि यह कोई मेडिकल डायग्नोसिस नहीं करता, बल्कि यूजर को यह संकेत देता है कि डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी हो सकता है।
VIDEO | French oral-care innovator Y-Brush has unveiled 'Halo', the world's first 20-second sonic toothbrush that combines rapid cleaning with passive health monitoring through breath analysis and artificial intelligence. The device will be showcased at CES 2026 in Las Vegas as… pic.twitter.com/E3dYWjS2UZ
— Press Trust of India (@PTI_News) January 8, 2026
Longevity Mirror: आईना जो उम्र और सेहत का हिसाब बताए
NuraLogix का Longevity Mirror देखने में एक लग्जरी बाथरूम मिरर जैसा लगता है, लेकिन इसके दावे इसे बिल्कुल अलग बना देते हैं। करीब 900 डॉलर (लगभग 81 हजार रुपये) की कीमत वाला यह स्मार्ट मिरर सिर्फ 30 सेकंड में चेहरे के ब्लड फ्लो को स्कैन करता है। AI की मदद से यह एक “Longevity Index” तैयार करता है, जिससे दिल की सेहत, मेटाबॉलिज्म, मानसिक तनाव और यहां तक कि आने वाले 20 साल तक की बॉडी एज का अनुमान लगाने का दावा किया जाता है। अब शीशे में खुद को देखना सिर्फ आदत नहीं, बल्कि सेहत और भविष्य का आइना बनता जा रहा है।
AI-powered longevity mirror offers a 30-second scan that projects your health trajectory, helping you see and shape your wellness future.https://t.co/NtOc491KcX#longevity #AIhealth #predictivehealth #digitalhealth #innovation #wellbeing pic.twitter.com/yU4HHooAKN
— Longevity Technology (@LongevityTech) January 6, 2026
टेक्नोलॉजी का भविष्य कैसा होगा?
CES 2026 ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में AI हमारी जिंदगी के हर छोटे-बड़े पहलू का हिस्सा बनने वाला है। चाहे म्यूजिक बजाने वाली लॉलीपॉप हो, सांस से सेहत बताने वाला टूथब्रश या उम्र का अंदाजा लगाने वाला स्मार्ट मिरर ये सभी गैजेट्स उस भविष्य की झलक देते हैं, जहां टेक्नोलॉजी सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि अनुभव और सेहत पर भी फोकस करेगी।

