स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर 10वीं की छात्रा ने दी जान, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 01:46 PM (IST)

नारी डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल की चौथी मंज़िल से कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना नवरंगपुरा इलाके में स्थित सोम ललित स्कूल की है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। घटना गुरुवार दोपहर उस समय हुई जब स्कूल में लंच ब्रेक चल रहा था। स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि छात्रा दोपहर करीब 12:30 बजे स्कूल की लॉबी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए टहल रही थी। उसी दौरान, अचानक उसने रेलिंग पार की और नीचे छलांग लगा दी।
सहेलियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा पाईं
सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा गया कि छात्रा की कुछ सहेलियों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो पाईं। उनके सामने ही छात्रा ने खुद को नीचे गिरा दिया। इसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। छात्राएं और टीचर दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक छात्रा ज़मीन पर गिर चुकी थी और बुरी तरह घायल हो गई थी।
अहमदाबाद से आई एक दिल दहला देने वाली घटना दसवीं की छात्रा की सुसाइड का वीडियो सामने आया है।
— Shaurya Mishra (@shauryabjym) July 25, 2025
सैयारा फिल्म,,
अपनी क्लास रूम से चाबी का छल्ला घुमाते हुए निकली और चौथी मंजिल की लॉबी से छलांग लगा दी इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई कारणों का अभी कोई पता नहीं चला है।
आज कल न जाने… pic.twitter.com/VMqSlCggrj
छात्रा को तुरंत पास के निधि अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे गंभीर हालत में ICU में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने सिर में गहरी चोट और हाथ-पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की। बाद में परिवार वालों ने उसे थलतेज इलाके के एक और अस्पताल में शिफ्ट किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आत्महत्या के पीछे कारण अभी भी अनजान
पुलिस का कहना है कि छात्रा द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। पुलिस के अनुसार, अभी तक किसी साज़िश या गड़बड़ी का संदेह नहीं है लेकिन पूरी तहकीकात की जा रही है। पुलिस ने स्कूल के टीचर्स, स्टाफ और कुछ छात्रों के बयान भी दर्ज किए हैं।
ये भी पढ़े: दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर फराह खान ने मारा ताना, बोलीं- सोना तपके ही...
छुट्टी के बाद हाल ही में लौटी थी स्कूल
स्कूल के मैनेजर प्रग्नेश शास्त्री ने जानकारी दी कि यह छात्रा पिछले पांच सालों से उसी स्कूल में पढ़ रही थी। वह हाल ही में एक महीने की छुट्टी के बाद लगभग दस दिन पहले ही स्कूल लौटी थी। उसने स्कूल में मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा करवाया था। उसी दिन सुबह उसके पिता ही उसे स्कूल छोड़ने आए थे। कई छात्रों ने बताया कि लंच से कुछ समय पहले, क्लास के दौरान वह अचानक चिल्लाने लगी थी। उस समय टीचर ने उसे शांत करा दिया था लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकती है। यह जानकारी भी पुलिस जांच में शामिल की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज से मिल सकती है अहम जानकारी
घटना का वीडियो स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। पुलिस ने इस फुटेज को जांच के लिए भेज दिया है, जिससे यह समझा जा सके कि छात्रा ने यह फैसला क्यों और कैसे लिया। अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे आत्महत्या के पीछे की वजह का सुराग मिल सकता है।
परिवार गहरे सदमे में
छात्रा की असमय मृत्यु से पूरा परिवार टूट चुका है। किसी को यह अंदाज़ा नहीं था कि उनकी बेटी इस तरह की स्थिति से गुज़र रही है। अभी भी परिजन इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं।