अगर नहीं मिल रही नौकरी या प्रमोशन, तो रविवार को करें ये खास उपाय, दूर होगी पैसों की तंगी
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 11:13 AM (IST)

नारी डेस्क: आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसे अच्छी नौकरी मिले, प्रमोशन हो और आर्थिक रूप से मजबूती मिले। लेकिन कई बार मेहनत और योग्यता के बावजूद भी सफलता हाथ नहीं लगती। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं, खासतौर पर रविवार के दिन किए गए उपाय।
सूर्य देव का विशेष महत्व
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य ग्रह आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, मान-सम्मान और करियर का कारक माना गया है। सूर्य जब कुंडली में मजबूत होता है, तो व्यक्ति को सफलता, पदोन्नति और प्रतिष्ठा मिलती है। चूंकि रविवार सूर्य का दिन होता है, इसलिए इस दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय करना विशेष लाभकारी माना गया है।
शास्त्रों में सूर्य पूजा के लाभ
अथर्ववेद, पद्म पुराण, और स्कंद पुराण में सूर्य की पूजा को नौकरी और करियर में सफलता का मार्ग बताया गया है। सूर्य की कृपा से आत्मबल, निर्णय लेने की क्षमता, नेतृत्व गुण और कार्यक्षमता में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं रविवार को किए जाने वाले सात आसान और असरदार उपाय।
सूर्य को अर्घ्य (जल) देना
रविवार को प्रातः सूर्योदय से पहले स्नान कर तांबे के लोटे में जल भरें। उसमें चंदन, गुड़ और लाल फूल मिलाएं। सूर्य की ओर मुख करके ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें और सूर्य को अर्घ्य दें। यह उपाय आत्मबल बढ़ाता है और करियर की रुकावटें दूर करता है।
आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें
रामचरितमानस में वर्णित आदित्य हृदय स्तोत्र को सूर्य की स्तुति के लिए अत्यंत प्रभावशाली माना गया है। रविवार को सुबह स्नान कर पूर्व दिशा की ओर मुख करके इस स्तोत्र का कम से कम 3 बार पाठ करें। यह उपाय वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग दिलाने और करियर में तरक्की के लिए श्रेष्ठ है।
सूर्य मंत्र का जाप करें
यजुर्वेद में सूर्य मंत्र को बल, तेज और सम्मान का स्रोत कहा गया है। रविवार को ‘ॐ ह्रीं सूर्याय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके लिए लाल चंदन की माला का उपयोग करें। यह उपाय आपको ऑफिस या कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान दिलाने में मदद करेगा।
जरूरतमंदों को दान करें
पद्म पुराण के अनुसार सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए दान अत्यंत पुण्यकारी माना गया है। रविवार को गुड़, गेहूं, लाल वस्त्र और तांबा जरूरतमंदों या ब्राह्मणों को दान करें। साथ में मन ही मन ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें। यह उपाय प्रमोशन और नौकरी में स्थिरता लाता है।
ये भी पढ़ें: शनि सवारने वाला एक साथ सब कुछ बदल देगा, 3 राशियों के लिए 26 मई से शुरू होगा गोल्डन टाइम!
सूर्य यंत्र की पूजा करें
स्कंद पुराण के अनुसार रविवार को सूर्य यंत्र की विधिपूर्वक पूजा करने से करियर में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। लाल कपड़े पर सूर्य यंत्र स्थापित करें, उस पर चंदन और लाल फूल चढ़ाएं और ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का 21 बार जाप करें।
माथे पर लाल चंदन का तिलक लगाएं
अथर्ववेद में बताया गया है कि सूर्य की ऊर्जा ग्रहण करने के लिए माथे पर लाल चंदन का तिलक लगाना शुभ होता है। स्नान के बाद सूर्य को प्रणाम करें और तिलक लगाएं। यह आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाता है — जो प्रमोशन के लिए बेहद जरूरी है।
गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं
गौतम संहिता में कहा गया है कि गाय की सेवा से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं। रविवार को गाय को सादी रोटी और गुड़ खिलाएं। यह उपाय कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ाता है और सूर्य ग्रह को मजबूत करता है। रोटी देते समय ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें।
सूर्य की कृपा से खुलेगा सफलता का द्वार
रविवार को किए गए ये उपाय न केवल आपकी कुंडली में सूर्य को बलवान बनाएंगे, बल्कि आपके जीवन में नौकरी, प्रमोशन और आर्थिक मजबूती भी लाएंगे। इन उपायों को श्रद्धा और नियमपूर्वक करने से निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।