कोरोना के बाद अब पंजाब में पैर पसार रही यह बीमारी, लोगों में डर का माहौल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 05:29 PM (IST)
दुनिया भर में कोरोना का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है। इस वायरस की चपेट में आने से अभी तक लाखों लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। कोरोना के बाद न सिर्फ इस महामारी की बल्कि गरीबी, आर्थिक तंगी और बेरोजगारी की मार भी आम लोगों को पड़ रही है। हालात अब सुधरने की जगह और खराब होते जा रहे हैं। देशों विदेशों में यह वायरस फिर पैर पसारने लगा है।
बढ़ रहे डेंगू के मामले
वहीं अब पंजाब में कोरोना के बाद एक और खतरा मंडरा रहा है। पंजाब के कईं शहरों में डेंगू का कहर साफ देखने को मिल रहा है। लोग लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। खबरों की मानें तो इस के कारण मौतों की गिनती में भी इजाफा हुआ है जिसके बाद लोगों में डर का माहौल ज्यादा हो गया है।
खतरनाक रूप ले रहा डेंगू
बात अगर अबोहर की करें तो शहर में डेंगू अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है। खबरों की मानें तो वहां डेंगू के बढ़ते मामलों का कारण कहीं न कहीं सेहत विभाग की लापरवाही है। डेंगू से बचाव के लिए फोगिंग और स्प्रे करने के इंतजाम में लापरवाही की जा है। इसी वजह से शहर में लगातार डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है।
लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों ने एक बार फिर लोगों के लिए चिंता खड़ी कर दी है।