अदनान सामी का खुलासा- फ्री में परफॉर्म करने पर मिलता है अवॉर्ड का ऑफर
punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 01:52 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म पर बहस जारी है। स्टार्स रोज नेपोटिज्म के विषय संबंधी बॉलीवुड की कईं बातों का खुलासा कर रहे हैं। बीते दिनो जहां बॉलीवुड के कंपोजर ए आर रहमान ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए बॉलीवुड गैंग के बारे में बताया वहीं अब अदनान सामी और शेखर कपूर ने अवॉर्ड शो को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के फैंस के अनुसार ये अवॉर्डस उन्हें दिए जाते हैं जो फिल्म में अच्छा काम करते है लेकिन हाल ही में अदनान सामी ने अवॉर्ड शोज को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसे सुन सभी हैरान रह जाएंगे।
शेखर कपूर ने भी किया ट्वीट
Bollywood film awards are not an appreciation of creativity, but a negotiation. Will you dance for me on stage if I give you an award? Terrific fearless expose by a journalist once in charge. Must read. https://t.co/1CUhTy94v1
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 26, 2020
दअसल हाल ही में ट्विटर पर एक पत्रकार ने एक ब्लॉग के जरिए अवार्ड शोज के राज खोले और इसी पर डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी ट्वीट कर कईं सवाल उठाए और शेखर कपूर ने लिखा- बॉलीवुड के अवॉर्ड आपकी क्रिएटिविटी की सराहना नहीं करते बल्कि यह तो एक समझौता है। अगर मैं तुम्हें एक अवॉर्ड दूं तो क्या तुम मेरे लिए स्टेज पर डांस करोगे?
अवॉर्ड के बदले करना पड़ता है फ्री परफॉर्म : अदनान सामी
Absolutely correct! I have faced similar ‘negotiations’ where they have wanted me to perform free of charge and bag the award... I told them to F*** Off- I will never ‘buy’ an award!! My dignity & self respect is all that I will take into my grave- nothing else!! https://t.co/TDmt7Hx6m5
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) July 26, 2020
शेखर कपूर के इसी ट्वीट को शेयर करते हुए अदनाम सानी ने लिखा, ' बिल्कुल सही! मैंने भी ऐसे ही एक 'समझौते' का सामना किया था। जब वो लोग चाहते थे कि मैं उनके लिए फ्री परफॉर्म करूं और वो मुझे इस परफॉर्मेंस के बदले अवॉर्ड दे दें। मैंने उन्हें कहा कि तुम दफा हो जाओ। मैं अवॉर्ड कभी नहीं 'खरीदूंगा' । मेरी गारिमा और आत्म सम्मान ही वो चीजें हैं जो मैं अपने साथ अपनी कब्र तक ले जाऊंगा-और कुछ नहीं!!
अब भई अदनाम सानी अकेले ऐसे कलाकार नहीं है जिन्होंने अवॉर्ड शो में होने वाली इन चीजों से पर्दा उठाया हो बल्कि इससे पहले इस पर एक्टर रणवीर भी बोल चुके हैं।