Traditional Look को दें एक खास ट्विस्ट, Hair Chain Earrings के साथ

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 05:59 PM (IST)

नारी डेस्क: 80s और 90s के हेयर चेन इयररिंग्स एक बार फिर फैशन की दुनिया में लौट आए हैं। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने इस ट्रेंड को अपनाया है और इसे बेहद खूबसूरती से कैरी किया है। ये इयररिंग्स ट्रेडिशनल लुक को एक रॉयल टच देती हैं और साथ ही इसमें एक नया स्टाइल भी दिखता है। आइए जानते हैं कि कैसे हमारी पसंदीदा एक्ट्रेसेस ने इस ट्रेंड को अपनाया है।

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने अपनी साड़ी लुक में देवदास के दिनों की याद ताजा कर दी। उन्होंने अपनी साड़ी को हरे रंग की ब्लाउज के साथ पहना, जो उसकी एंटीक डोरी और मोतियों से सजी थी। जाह्नवी ने अपनी साड़ी के साथ गहरे लाल और हरे रंग के रत्नों से सजे हियर चेन इयररिंग्स पहने थे। इन इयररिंग्स में गोल्डन और रंगीन रत्नों का मेल था, जिससे उनका लुक और भी अट्रैक्टिव बना।

PunjabKesari

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी ने शेरशाह फिल्म में जो लुक दिखाया, वह इस ट्रेंड के लिए एक बेहतरीन आप्शन है। कियारा ने एक प्योर पर्पल लहंगा पहना था, जिसमें बारीकी से कढ़ाई की गई थी। इसके साथ उन्होंने लाल रंग की ब्लाउज और पर्पल-लाल दुपट्टा पहना। लेकिन उनकी असली शो-स्टॉपर थी उनकी हेयर चेन इयरिंग्स। इन इयररिंग्स में मोती और सोने की हल्की झलक थी, और यह कान से होते हुए बालों तक फैल गई थीं। इस एक्सेसरी ने उनके पारंपरिक लुक को एक रॉयल टच दिया।

PunjabKesari

सोनम कपूर

सोनम कपूर हमेशा अपने स्टाइल में कुछ नया करती हैं। एक बार उन्होंने लाल लहंगा पहना था और उसके साथ पहने थे खूबसूरत हियर चेन इयरिंग्स। इन इयररिंग्स में मोती और सोने का काम था, जो लहंगे की सादगी के साथ पूरी तरह से मेल खाता था। इयररिंग्स के नीचे लटकते हुए डैंगलर एलिमेंट्स ने लुक को एक शानदार फिनिशिंग टच दिया।

PunjabKesari

मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर ने अपने सजीले अनारकली लुक में हियर चेन इयररिंग्स के साथ शानदार एक्सेसरीज़ पहनीं। वह एक ग्रे और ब्लैक गाउन पहने हुए थीं, जिसमें परंपरागत कढ़ाई का काम था। इन इयररिंग्स में गोल्डन डिटेलिंग और पारंपरिक पैटर्न थे, जो उनके साड़ी और गाउन के साथ पूरी तरह से जच रहे थे। इयररिंग्स का डिजाइन और चेन का लुक बहुत ही आकर्षक था।

PunjabKesari

राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के दौरान एक सुंदर मल्टी कलर लहंगा पहना था, जो खास तरह के कचि और बनजारा डिजाइनों से सजा था। इस लहंगे के साथ उन्होंने पारंपरिक जूलरी पहनी, जिसमें उनकी हियर चेन इयररिंग्स ने सबका ध्यान खींच लिया। इन इयररिंग्स में मोती और रत्नों से बारीकी से सजाया गया था और ये उनके लुक में एक और रॉयल टच जोड़ रहे थे।

PunjabKesari

ये हियर चेन इयररिंग्स ट्रेडिशनल लुक में एक नया ट्विस्ट लाती हैं। चाहे आप साड़ी पहनें या अनारकली, ये इयररिंग्स आपके लुक को एक नया अंदाज दे सकती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static