अपने स्टाइल में एक्ट्रेस नीना ने कहा- घर में रहना है!
punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 02:25 PM (IST)
अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली नीना आजकल अपना क्वारंटाइन बड़े ही अनोखे ढंग से व्यतीत कर रही है। वो इंस्टाग्राम पर अपने अलग-अलग वीडियो अपने फैंस से साझा कर रही है। जिसमें वो कुछ न कुछ नया बताते हुए नजर आ रही है। आइए आप भी देखिए वो क्या कह रही है ?
Ye toe gaee kaam se . . . . . #quarantine #stayhome #staypostive #stayhealthy
A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on Apr 2, 2020 at 12:33am PDT
नीना नाचते हुए और झूमते हुए लोगों को घर में ही रहने की सलाह दे रही है। वो यह भी कह रही है कि 'मैं पागल नहीं हूं बस मैं आपको घर में रहने के लिए कह रही हूं।
वहीं वो अपने फेवरेट हार के बारें में बता रही है। उन्होंने कहा कि कहीं जाने का मौका नहीं मिल रहा तो घर में ही पहन कर इसका आनंद लिया जाए।