दुनिया को अलविदा कह गई मिष्टी मुखर्जी, कीटो डायट बनी निधन का कारण
punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 10:28 AM (IST)
साल 2020 में बाॅलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी बुरा साबित हो रहा है। फिल्म जगत के कई दिग्गज स्टार्स हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वहीं अब इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। बंगाली और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन हो गया है। बीते दिन बेंगलुरु में मिष्टी मुखर्जी ने आखिरी सांस ली। वह किडनी की बीमारी से ग्रस्त थीं।

मिली जानकारी के मुताबिक किटो डायट के कारण एक्ट्रेस की दोनों किडनियां फेल गई थीं। जिस वजह से उनका निधन हो गया। एक्ट्रेस कई फिल्मों में आइटम नंबर्स करती नजर आई थी। मिष्टी के निधन से उनके फैंस सदमे में है। मिष्टी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2012 में फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' से की थी। हालांकि उन्हें बड़ी फिल्मों के ऑफर नहीं मिले।

मिष्टी मुखर्जी ने अपनी कंट्रोवर्सीज के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थी। उनपर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

