बी- टाउन की थीं टॉप अभिनेत्रियां, क्रिकेटर्स से शादी करते ही छोड़ दी इंडस्ट्री!
punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 11:52 AM (IST)
बॉलीवुड में बहुत सी अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिनका दिल किसी बी-टाउन सेलिब्रिटी पर ना आकर किसी बिजनेसमैन या अन्य जगत से जुड़े शख्स पर आया और जैसे ही वो शादी के बंधन में बंधी उन्होंने करियर को बाय बाय कर दिया। चलिए आज के पैकेज में हम उनक टॉप की हीरोइनों के बारे में बताते हैं जिनका दिल क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों पर आया और जब वह उनकी संगिनी बनी तो उन्होंने अपने करियर को फुल स्टॉप लगा लिया।
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड की फेेमस हीरोइनों में शामिल अनुष्का शर्मा भी टॉप की हीरोइन रही है लेकिन जब उन्होंने विराट कोहली से शादी की तो उन्होंने अपने करियर से ब्रेक ले ली।
नताशा स्टेनकोविक
नताशा एक सर्बियाई मॉडल, अदाकारा और डांसर हैं लेकिन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी बनने के बाद नताशा स्टेनकोविक ने बॉलीवुड करियर को अलविदा कह दिया। कोरोना में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने शादी की थी। नताशा ने 2014 में फिल्म ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने 'अइयो जी' गाने पर डांस किया था।
सागरिका घाटगे
सागरिका ने शाहरुख खान स्टारर ‘चक दे इंडिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था जब उन्होंने क्रिकेटर जहीर खान से शादी की तो अपने फिल्मी करियर को फुल स्टॉप लगा दिया। उसी साल ही सागरिका की आखिरी फिल्म ‘इरादा’ आई थी। इसके बाद सागरिका बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आईं।
गीता बसरा
क्रिकेटर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा भी इसी लिस्ट में शामिल है। गीता बसरा भी उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया था। गीता ने 2006 में फिल्म ‘दिल दिया है’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। हरभजन को 8 साल डेट करने के बाद उन्होंने साल 2015 में शादी की थी। हालांकि साल 2016 में वह फिल्म ‘लॉक’ में काम किया, लेकिन यह उनकी आखिरी फिल्म रही।
हेजल कीच
क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है। हेचल कीच एक मॉडल भी रह चुकी हैं। हेचल ने साल 2011 में आई सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म 'बॉडीगार्ड' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। उसके बाद भी वह फिल्मों मे नजर आईं लेकिन युवराज सिंह से शादी के बाद वह 2016 में शादी रचा ली। उसी साल ही हेचल कीच आखिरी बार फिल्म 'बांके की क्रेजी बारात' में आइटम नंबर में नजर आईं। शादी के बाद हेचल कीच ने भी फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।
संगीता बिजलानी
संगीता बिजलानी भी इसी लिस्ट में है। उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद अजरूद्दीन से शादी की थी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1996 में अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर दूसरी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ रचाई थी। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर बाद में शादी का फैसला लिया था। शादी के बाद साल 1996 में संगीता ने फिल्म 'निर्भय' में आखिरी बार अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा था लेकिन शादी से बाद वह फिल्मों से दूर हो गई। हालांकि उनकी शादी भी लंबा समय नहीं टिक पाईं।