फेमस एक्टर का भीषण कार एक्सीडेंट, गाड़ी के उड़े परखच्चे, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 03:35 PM (IST)

नारी डेस्क: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार केवल एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक जबरदस्त रेसिंग ड्राइवर भी हैं। अभिनय की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब वह रेसिंग ट्रैक पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में इटली में आयोजित एक रेस के दौरान अजित कुमार एक कार हादसे का शिकार हो गए। उनकी रेसिंग कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, राहत की बात ये रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। अजित पूरी तरह सुरक्षित हैं और पहले की तरह रेसिंग के लिए तैयार भी हैं। ये पहला मौका नहीं है जब अजित को रेसिंग के दौरान इस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी वो दो बार कार एक्सीडेंट का सामना कर चुके हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी वो सुरक्षित बाहर निकल आए।
एक्सीडेंट का वीडियो वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ
अजित के एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी कार खड़ी हुई एक अन्य कार से ज़ोरदार टक्कर खा जाती है। कार के परखच्चे उड़ जाते हैं, लेकिन अजित तुरंत कार से बाहर निकलते हैं। इतना ही नहीं, वह खुद रेस मार्शलों की मदद भी करते हैं।
Out of the race with damage, but still happy to help with the clean-up.
— GT4 European Series (@gt4series) July 20, 2025
Full respect, Ajith Kumar 🫡
📺 https://t.co/kWgHvjxvb7#gt4europe I #gt4 pic.twitter.com/yi7JnuWbI6
कमेंट्री में एक कमेंटेटर ने कहा, "अब अजित कुमार कार से बाहर हैं और रेस से बाहर हो चुके हैं। इस साल पहली बार उन्हें ऐसी गंभीर स्थिति में देखा गया है लेकिन वो एक सच्चे खिलाड़ी हैं।" अजित का ऐसा व्यवहार आमतौर पर रेसिंग ड्राइवर्स में नहीं देखा जाता, और इसी कारण फैंस सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: 7 महीने की बेटी को यौन शोषण के लिए बेचा, थोड़े से पैसों के लिए मां ने पार की हैवानियत की सारी हदें
'थाला' अजित की दरियादिली ने लोगों का दिल जीत लिया
फैंस उन्हें प्यार से 'थाला' कहकर पुकारते हैं और इस हादसे के बाद उनकी खेल भावना और दरियादिली की खुलकर तारीफ हो रही है। किसी ने लिखा: "वो सिर्फ एक अभिनेता नहीं हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं।" किसी ने कहा: "एक खिलाड़ी के रूप में ए.के. को सलाम!" यह घटना यह साबित करती है कि असली हीरो वही होता है जो मुश्किल वक्त में भी शांत रहे और दूसरों की मदद को तैयार रहे।
रेसिंग से पुराना है अजित का गहरा रिश्ता
बहुत से लोग शायद नहीं जानते कि अजित कुमार का मोटरस्पोर्ट्स से पुराना और गहरा रिश्ता रहा है। उन्होंने साल 2003 में रेसिंग करियर की शुरुआत की थी। साल 2010 में उन्होंने फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था। अजित अभिनय को जितना प्यार करते हैं, उतना ही जुनून रेसिंग के लिए भी रखते हैं। उनकी इस दोहरी प्रतिभा और योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित भी किया है।
अब बेल्जियम में अगली रेस की तैयारी
एक्सीडेंट के बाद भी अजित कुमार का हौसला कम नहीं हुआ है। वह फिलहाल बेल्जियम में अपनी अगली रेस की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह दिखाता है कि चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी हों, अजित कुमार का जुनून और समर्पण कभी कम नहीं होता।