'मैं जिंदा हूं': हार्ट अटैक के बाद अस्पताल से Aasif Khan ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 09:52 AM (IST)

नारी डेस्क: वेब सीरीज ‘पंचायत’ में फुलेरा के दामाद का किरदार निभाकर चर्चा में आए एक्टर आसिफ खान इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती हैं। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे।
अब आसिफ खान ने अस्पताल से एक नई पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हाल बताया है और एक गहरी भावनात्मक बात भी कही है।
अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीर
आसिफ खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका हाथ दिखाई दे रहा है। हाथ में ड्रिप लगी है और उनकी हार्टबीट मॉनिटर हो रही है। इस फोटो में वह राहत इंदौरी की एक खास किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘मैं जिंदा हूं’।
किताब और बैकग्राउंड म्यूजिक से जताया अकेलापन
तस्वीर के साथ आसिफ ने एक भावुक म्यूजिक भी लगाया है, जिसमें कहा जा रहा है “आसान, कठिन है और कठिन है आसान के चौराहे पर टिके रहना। इस भीड़ में अकेला महसूस करना सरल है, पर अकेले में अकेले रहना कठिन है।”
ये भी पढ़ें: वीडियो वायरल: ट्रैफिक सिपाही बना मसीहा, हार्ट अटैक से जूझ रहे शख्स की CPR देकर बचाई जान
इस पोस्ट से साफ पता चलता है कि आसिफ खान अपने अनुभव और तकलीफों को बहुत गहराई से महसूस कर रहे हैं। हार्ट अटैक से उबरते हुए वह जिंदगी को एक नए नजरिए से देख रहे हैं और इसे अपने फैंस के साथ साझा कर रहे हैं।
अब भी अस्पताल में भर्ती, मगर रिकवरी पर
आसिफ ने यह भी बताया है कि वो अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट में बताया था कि पिछले कुछ घंटे उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे, लेकिन अब वह रिकवरी मोड में हैं।
'पंचायत' से मिली खास पहचान
आसिफ खान को वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीज़न में फुलेरा के दामाद के रोल से जबरदस्त पहचान मिली थी। शादी वाले सीक्वेंस में उनका अभिनय और डायलॉग डिलीवरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस एक किरदार ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचा दिया।
फैंस कर रहे हैं दुआ
फिलहाल आसिफ खान की तबीयत में सुधार हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार उनकी जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हम भी उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द रिकवरी की कामना करते हैं।