अब काॅलेज भी नहीं रहे सेफ! Men's Toilet में स्टूडेंट ने किया अपनी सीनियर का रेप, फिर फोन कर पूछा...
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 05:10 PM (IST)

नारी डेस्क: कर्नाटक में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र द्वारा कॉलेज परिसर के पुरुष शौचालय में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी (21) कॉलेज के पांचवें सेमेस्टर का छात्र है और पीड़िता को जानता था जो सातवें सेमेस्टर में पढ़ रही है। छात्र को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: 785 साल से अपना धाम छोड़ इस मंदिर में दिवाली मनाने जाते हैं भगवान द्वारकाधीश
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के अनुसार, घटना 10 अक्टूबर को हुई। पीड़िता ने बताया कि लंच ब्रेक के दौरान आरोपी ने उसे कई बार फोन कर सातवीं मंजिल पर आर्किटेक्चर ब्लॉक के पास मिलने के लिए बुलाया। पीड़ता की शिकायत के अनुसार, वह जब वहां पहुंची तो आरोपी ने कथित रूप से उसे चूमने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो वह जबरन उसे चूमने लगा। शिकायत में आरोप है कि पीड़िता लिफ्ट से नीचे जाने लगी तो आरोपी उसका पीछा करते-करते छठी मंजिल तक आया और उसे पुरुष शौचालय में खींचकर अंदर बंद कर लिया और बलात्कार किया।
यह भी पढ़ें: एंटीबायोटिक्स अब नहीं रही भरोसे के लायक, WHO ने भारत को दी चेतावनी
पीड़िता ने बताया कि इस घटना के दौरान जब उसकी एक मित्र का फोन आया तो आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद पीड़िता ने अपनी दोस्तों को पूरी बात बताई, जिन्होंने उसे माता-पिता को जानकारी देने की सलाह दी। बाद में आरोपी ने कथित रूप से उसे फोन कर पूछा कि क्या उसे ‘पिल' चाहिए, जिस पर पीड़िता ने कॉल काट दी। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में डर और झिझक के कारण वह शिकायत दर्ज नहीं करा पाई लेकिन बाद में उसने अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। इसके बाद 15 अक्टूबर को हनुमंतनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार) के तहत दर्ज किया गया है।