अमरनाथ यात्रा के शुरू होते ही आई बुरी खबर, दर्शन करने से पहले ही तीर्थयात्री की हुई मौत
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 05:16 PM (IST)

नारी डेस्क: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होते ही एक दुखद खबर सामने आई है। अमरनाथ यात्रा के शेषनाग आधार शिविर में उत्तर एक तीर्थयात्री की अचानक बेहोश होकर गिर जाने के बाद मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्री की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी दिलीप श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: बिहार में दुल्हनें क्यों लगाती है नाक से सिर तक लंबा सिंदूर
दिलीप श्रीवास्तव तीर्थयात्रा के दूसरे दिन शेषनाग आधार शिविर में अचानक बेहोश हो गए। उन्हें तत्कालअस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।। अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से 38 दिवसीय वार्षिक यात्रा शुरू होने के बाद से लगभग 14,000 तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके है। 4,723 पुरुषों, 1,071 महिलाओं, 37 बच्चों और 580 साधुओं एवं साध्वियों समेत 6,411 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था 291 वाहनों में रवाना हुए।
यह भी पढ़ें: भारत में कुत्तों के काटने से हर साल 5700 मौतें
बुधवार से अब तक कुल 17,549 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी रवाना हुए हैं।पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत होने की घटना के बावजूद यात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सामान्य रूप से जारी है। भगवती नगर आधार शिविर को बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। जम्मू में 34 आवास केंद्र बनाए गए हैं और तीर्थयात्रियों को ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन' ((रेडियो आवृत्ति पहचान या आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं। यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के मौके पर पंजीकरण के लिए 12 काउंटर स्थापित किए गए हैं।