27 साल तक बेटी को कमरे में रखा कैद, सड़ गए थे पैर, उसके साथ हुई ऐसी हैवानियत कि कांप उठेगी रूह!

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 01:19 PM (IST)

नारी डेस्क : पोलैंड की रहने वाली मिरेला नाम की लड़की महज 15 साल की उम्र में अचानक गायब हो गई थी। पिता ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से कहा कि बेटी कहीं चली गई है। किसी को शक भी नहीं हुआ। लेकिन 27 साल बाद, जब पुलिस ने उसके घर में छापा मारा, तो पूरा सच सामने आया। मिरेला को उसके ही घर के एक कमरे में बंद रखा गया था।

PunjabKesari

पुलिस की सूझबूझ से खुला मामला

कुछ पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि उस घर से अजीब आवाजें आ रही हैं। जब पुलिस पहुंची तो एक 82 साल की बुजुर्ग महिला (मिरेला की मां) ने दरवाजा खोला और सब कुछ ठीक बताया। लेकिन पुलिस को शक हुआ और जबरन अंदर गई। वहां उन्हें एक महिला मिली। कमजोर, डर से कांपती, और बुरी तरह घायल। जब डॉक्टरों ने जांच की तो पाया कि उसके पैर सड़ चुके थे, शरीर में इंफेक्शन फैल चुका था और अगर कुछ दिन और कैद में रहती, तो उसकी मौत हो जाती।

यें भी पढ़ें : किचन के इन मसालों से झड़ते बाल होंगे बंद, फिर नहीं दिखेगी गंजी खोपड़ी

PunjabKesari

27 साल तक कमरे में क्यों रखा गया?

अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पिता ने बेटी को इतने सालों तक कैद क्यों रखा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पिता मानसिक रूप से बीमार था या अत्यधिक पजेसिव नेचर का था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि मिरेला को अब आखिरकार न्याय और आज़ादी दोनों मिलेंगी। यह घटना सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि एक चेतावनी है कि कभी-कभी सबसे बड़ा खतरा घर के अंदर ही छिपा होता है। 27 साल तक बंद रहकर मिरेला की ज़िंदगी तो लगभग खत्म हो चुकी है, लेकिन उसकी कहानी दुनिया को मानवता और स्वतंत्रता के मूल्य याद दिलाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static