90''s की मशहूर हीरोइन को हुआ कार एक्सीडेंट, फैंस से मांगी बेटी के लिए दुआएं
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 10:25 AM (IST)

बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस रंभा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कनाडा में उनका कार एक्सीडेंट हो गया, रंभा तो बच गई लेकिन उनकी बेटी काे गंभीर चोट आई है। इस हादसे के बाद सामने आई तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयंकर था। फैंस एक्ट्रेस की बेटी के लिए दुआएं मांग रहे हैं।
रंभा 'जुड़वा', 'घरवाली बाहरवाली' 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद इस घटना को लेकर जानकारी दी। एक्ट्रेस ने लिखा- बच्चों को स्कूल से पिक करते हुए हमारी कार की एक दूसरी कार से टक्कर हो गई, मेरे साथ बच्चे और नैनी कार में थे. हम सभी सुरक्षित हैं, हमें हल्की चोटें आई। लेकिन मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है. प्लीज हमारे लिए दुआ करें. आपकी दुआएं बहुत मायने रखती हैं।
इसके साथ उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर भी शेयर की है, हॉस्पिटल में एडमिट है और डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं। रंभा ने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वो उनके लिए प्रार्थना करें। अगली तस्वीर में देख सकते हैं कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस रंभा के परिवार के लिए दुआएं मांग रहे हैं।
90s के दौरान रंभा बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक थीं। वो बॉलीवुड के नंबर वन अभिनेताओं के अलावा रजनीकांत, चिरंजीवी, कमल हासन जैसे लोकप्रिय नायकों के साथ भी नज़र आ चुकी हैं। रंभा ने 2010 में Indrakumar Pathmanathan से शादी की थी, जिसके बाद उन्हाेंने पर्दे से दूरी बना ली थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर