CoronaLockdown: 9 साल की लड़की ने लोगों से की घर पर रहने की अपील, फोटो हुई वायरल
punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 02:54 PM (IST)
कोरोना वायरस के चलते चाहे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ने समस्त देश में लॉकडाउन का एलान कर दिया हो लेकिन फिर भी बहुत से ऐेसे लोग है जो इस का पालन नही कर रहे है। अब ऐसे में हम पालन न करके खुद को तो मुसीबत में डाल ही रहे है साथ ही उन जवानों और उन पुलिसवालों की ड्यूटी की भी धज्जियां उड़ा रहे है जो हमारी सेफ्टी के लिए सड़कों पर दिन रात पहरा देते है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर अरूणाचल प्रदेश की 9 साल की एक लड़की की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें लड़की लोगों से अपने पिता की मदद की उम्मीद कर रही है। बच्ची ने हाथ में एक बैनक पकड़ा है जिस पर लिखा है, ' मेरे पापा एक पुलिसकर्मी है जो कि आपकी सुरक्षा करने के लिए मुझसे दूर रह रहे है क्या आप मेरे पापा की मदद के लिए घर पर नही रह सकते? #indiafights #CoronaVirus।
इस तस्वीर को केंद्रीय खेल मंत्री और सासंद किरन रिजिजू ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है वह लिखते है, ' प्यारी बच्ची की तरफ से भावनात्मक लेकिन दिल को झकझोरने वाला संदेश। इस मुश्किल घड़ी में सभी पुलिसकर्मियों और उन लोगों की तारीफ कीजिए जो लोगों की सुरक्षा के लिए दिनरात काम कर रहे हैं।