CBSE Board Result: 12वीं में 87.98% बच्चे हुए पास, लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले रहा बेहतर

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 12:14 PM (IST)

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं,  पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत 0.65 प्रतिशत बढ़ा है। जहां इस बार 91.52 प्रतिशत लड़कियां पास हुई तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।

PunjabKesari
छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं। सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजों में 24,000 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए, 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 1.16 लाख से ज्यादा है।


इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट

-रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें।
-लॉग इन पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। 
-आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
-छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

PunjabKesari

बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक  इस साल का सबसे अच्छा रिजल्ट तिरुवनंतपुरम का रहा है, यहां पास प्रतिशत 99.91% है।  वहीं, दूसरे नंबर पर 99.04 प्रतिशत के साथ विजयवाड़ा है। तीसरे नंबर पर 98.47 प्रतिशत के साथ चेन्नई के छात्रों ने बाजी मारी है। दिल्ली वेस्ट का पास 95.64 प्रतिशत रहा। दिल्ली ईस्ट का 94.51 फीसदी रहा है।

PunjabKesari

दरअसल  इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 टॉपर के नाम और उनकी लिस्ट उजागर नहीं करेगा। सीबीएसई स्टूडेंट की बोर्ड परीक्षा के अंकों के साथ केवल पास प्रतिशत, जेनडरवाइज, स्कूल वाइज, रीजन वाइज जारी करेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static