टैटू बनवाने से पहले और बाद में बरतें ये 7 सावधानियां, नहीं होगी इंफेक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 05:24 PM (IST)

टैटू बनाना अगर कला है तो टैटू बनवाना एक हिम्मत का काम है। लोग शौक के लिए टैटू बनवा तो लेते है लेकिन कुछ गलतियों के कारण स्किन इंफेक्शन, रैशेज या खुजली जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ जाता है। डॉक्टर्स की मानें, तो टैटू बनवाने से पहले और बाद में कई सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सकें। तो चलिए आपको बताते है कुछ टिप्स जो टैटू बनवाने से पहले और बाद में आपके काम आएंगे। 

टैटू बनाने से पहले बरते ये 7 सावधानी 

- खुद टैटू बनाने की कोशिश ना करें क्योंकि ये आपके लिए रिस्की हो सकता है। टैटू बनवाने के लिए किसी अनुभवी के पास जाएं। इससे आपको मनचाहा टैटू डिजाइन भी मिल जाएगा और स्किन को किसी प्रकार को खतरा भी नहीं रहेगा। 

- ध्यान रखें कि टैटू बनाने वाला कलाकार और उसके साथ के कर्मचारी अपनों हाथों को अच्छी तरह धोते है या नहीं। इतना ही नहीं, इस प्रक्रिया से पहले डिस्पोजेबल सर्जिकल दस्ताने पहनें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपको इंफेक्शन का खतरा हो सकता हैं। 

PunjabKesari
 
- टैटू बनाने वाले उपकरण जैसे सुई, ट्यूब, कंटेनर, ट्रे आदि सहित सभी अनयूसड होने चाहिए और प्रक्रिया से शुरू होने से पहले पैकेज से अनपैक किए जाने चाहिए। यदि इस्तेमाल किए गए उत्पादों को सील नहीं किया जाता है तो आप क्रॉस-कंटैमिनेशन का शिकार हो सकते हैं।

- सुनिश्चित करें कि टैटू कलाकार गैर-डिस्पोजेबल उपकरण को कीटाणुरहित करने के लिए आटोक्लेव मशीन का उपयोग करता है। दरअसल, टैटू बनवाने वाले सभी उपकरणों को कीटाणुरहित करना जरूरी हैं क्योंकि इससे आप इंफेक्शन से बच सकते हैं।  

- ध्यान रहें आप पर इस्तेमाल होने वाला इंक डॉक्टर्स द्वारा पहले ही टेस्टेड हो। इसके अलावा, ब्लड इंफेक्शन से बचने के लिए स्याही की एक्सपायरी डेट भी जरूर जांच लें। एक्सपायर्ड या इललीगल स्याही का उपयोग करने से एलर्जी और ब्लड इंफेक्शन सहित स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

- टैटू बनवाने से पहले स्टूडियो में जाएं, और प्रकिरिया को ध्यान से समझें और खुद को मजबूत कर लें, 
ताकि बाद में आपको खुद टैटू बनवाते समय कोई दिक्कत या जोखिम ना हो। साथ ही इससे आपको यह तय करने में भी आसानी होगी कि आप वाकई में टैटू बनवा सकते हैं या नहीं। 

- टैटू बनवाने से पहले शराब का सेवन न करें, ऐसा करने से खून की पतला हो जाता हैं और टैटू बनवाते समय ज्यादा खून निकलने की संभावना बढ़ जाती हैं जिस कारण आपको कमजोरी भी महसूस हो सकती हैं।  

टैटू बनवाने के बाद बरतने वाली सावधानियां

- टैटू पर किसी भी सुंगंधित रसायनों जैसे साबुन, परफ्यूम, क्रीम या मॉइस्चराइज़र के इस्तेमाल सें बचें। 
- टैटू बनवाने की आपको थोड़ी खुजली महसूस होगी लेकिन इसे खुजलाना बिल्कुल नहीं हैं। 
- इसके अलावा टैटू पर सनस्क्रीन का उपयोग न करें जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक न हो जाए।
- टैटू बनवाने के बाद ना तो बाथ ले और न ही स्विमिंग करें क्योंकि इसका कैमिकल युक्त पानी आपको नुकसान पहुंचा सकता हैं। 
- त्वचा को नम और कोमल बनाए रखने के लिए खूब पानी पिएं। 
- जब भी सूरज के संपर्क में आएं तो टैटू को कपड़े या एक पट्टी से ढंक दें।
- टैटू बनवाने के बाद उस पर नारीयल तेल का इस्तेमाल करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static