दीवारों पर लगाएं 3D Wallpapers, घर को मिलेगा नया लुक
punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 01:42 PM (IST)
मिनी लॉकडाउन के फ्री समय में घर को पेंट करवाने की सोच रहे हैं तो जरा ठहरिए। पेंट करवाने की बजाए आप वॉलपेपर्स से अपने घर की लुक बदल सकते हैं। घर को ड्रमैटिक लुक देने के लिए 3Dडी वॉलपेपर एक स्मार्ट ट्रिक है जो लाइट ऑन-ऑफ होने पर डिफरेंट टेक्सचर देते हैं। यही वजह है कि आजकल लोगों में 3D वॉलपेपर्स का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है।
वॉलपेपर ना सिर्फ पेंट का काम करते हैं बल्कि इससे घर की डैकोरेशन भी हो जाती है। वहीं, फ्लावर, एनिमल, मेटालिक व रेट्रो थीम वाले वॉलपेपर मूड़ भी फ्रैश कर देते हैं।
कैसे करें सफाई?
घर में सीलन हो तो 3डी वॉलपेपर्स लगाएं और ना ही इन्हें कभी भी पानी से साफ न करें। इनकी सफाई हमेशा सुखे कॉटन के कपड़े से करें क्योंकि पानी से यह खराब हो सकते हैं।
चलिए अब हम आपको कुछ वॉलपेपर्स डिजाइन्स दिखाते हैं, जिनकी मदद से आप भी अपने घर की रंगत बदल सकते हैं।
एनिमल 3D वॉलपेपर भी आपकी दीवारों की शोभा बढ़ाएंगे।
आप दीवारों के अलावा सीलिंग एरिया पर भी 3D वॉलपेपर लगवा सकते हैं।
वॉटरफॉल वॉलपेपर डिजाइन
सिंपल व्हाइट 3D वॉलपेपर विद लाइटनिंग इफेक्ट
ब्रेक वुडन वॉलपेपर डिजाइन