दीवारों पर लगाएं 3D Wallpapers, घर को मिलेगा नया लुक

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 01:42 PM (IST)

मिनी लॉकडाउन के फ्री समय में घर को पेंट करवाने की सोच रहे हैं तो जरा ठहरिए। पेंट करवाने की बजाए आप वॉलपेपर्स से अपने घर की लुक बदल सकते हैं। घर को ड्रमैटिक लुक देने के लिए 3Dडी वॉलपेपर एक स्मार्ट ट्रिक है जो लाइट ऑन-ऑफ होने पर डिफरेंट टेक्सचर देते हैं। यही वजह है कि आजकल लोगों में 3D वॉलपेपर्स का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

वॉलपेपर ना सिर्फ पेंट का काम करते हैं बल्कि इससे घर की डैकोरेशन भी हो जाती है। वहीं, फ्लावर, एनिमल, मेटालिक व रेट्रो थीम वाले वॉलपेपर मूड़ भी फ्रैश कर देते हैं।

PunjabKesari

कैसे करें सफाई?

घर में सीलन हो तो 3डी वॉलपेपर्स लगाएं और ना ही इन्हें कभी भी पानी से साफ न करें। इनकी सफाई हमेशा सुखे कॉटन के कपड़े से करें क्योंकि पानी से यह खराब हो सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए अब हम आपको कुछ वॉलपेपर्स डिजाइन्स दिखाते हैं, जिनकी मदद से आप भी अपने घर की रंगत बदल सकते हैं।

PunjabKesari

एनिमल 3D वॉलपेपर भी आपकी दीवारों की शोभा बढ़ाएंगे।

PunjabKesari

आप दीवारों के अलावा सीलिंग एरिया पर भी 3D वॉलपेपर लगवा सकते हैं।

PunjabKesari

वॉटरफॉल वॉलपेपर डिजाइन

PunjabKesari

सिंपल व्हाइट 3D वॉलपेपर विद लाइटनिंग इफेक्ट

PunjabKesari

ब्रेक वुडन वॉलपेपर डिजाइन

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static