Shalini Passi का 2690 करोड़ का शाही घर, महल जैसी हवेली और 18वीं सदी की ऐतिहासिक घड़ी

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 05:27 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत में दौलतमंद और मशहूर परिवारों की कोई कमी नहीं है। गुजरात से अंबानी खानदान का नाम दुनियाभर में मशहूर है वहीं दिल्ली में पासी फैमिली को भी लग्जरी लाइफ के लिए जाना जाता है। शालिनी पासी जो कि आर्ट कलेक्टर और सोशलाइट हैं अपने पति संजय पासी और बेटे रॉबिन के साथ दिल्ली के पॉश इलाके गोल्फ लिंक में एक शानदार बंगले में रहती हैं। शालिनी पासी का यह बंगला न सिर्फ आलीशान है बल्कि एक आर्ट गैलरी जैसा भी प्रतीत होता है।

गोल्फ लिंक में स्थित शालिनी का आलीशान बंगला

शालिनी पासी का बंगला दिल्ली के एक पॉश एरिया गोल्फ लिंक में स्थित है। यह बंगला 20,000 स्क्वेयर फुट में फैला हुआ है और इसके अंदर कुल 14 कमरे हैं। शालिनी ने अपने घर को अपनी खूबसूरत आर्ट कलेक्शन से सजाया है, जिससे यह बंगला न सिर्फ एक घर, बल्कि एक संग्रहालय जैसा प्रतीत होता है।

PunjabKesari

शालिनी के बंगले का डिजाइन और आर्किटेक्चर

शालिनी के घर का डिजाइन बहुत ही खास और मॉडर्न है। यह बंगला घुमावदार और भव्य आकार में है, जिससे यह किसी महल से कम नहीं लगता। घर के बगीचे का डिज़ाइन वन डिग्री नॉर्थ लैंडस्केप आर्किटेक्ट्स के ट्रेवर हिलर ने किया है। यहां ध्यान आकर्षित करने वाली चीजों में एक 25 फीट लंबी बुद्ध प्रतिमा शामिल है, जो मशहूर आर्टिस्ट सुबोध गुप्ता द्वारा बनाई गई है। यह बुद्ध प्रतिमा पीतल और स्टील से बनी हुई है।

ये भी पढ़े: मुंबई में Dipika- Shoaib का लग्जरी आशियाना ‘शोएका हाउस’, इस्लामिक डेकोर बना चर्चा का विषय

शानदार लिविंग एरिया

शालिनी पासी के घर का लिविंग एरिया बहुत ही रॉयल और भव्य है। यहां एक मोटा फ़ारसी कालीन बिछा हुआ है और इंग्लिश कॉटेज जैसी स्टाइलिंग है। लिविंग रूम में एस एच रजा द्वारा 1995 में बनाई गई ऐक्रेलिक-ऑन-कैनवास पेंटिंग भी है, जिसका नाम "जर्मिनेशन" है। इसके साथ ही दीवार पर 19वीं सदी का इतालवी सोने का पानी चढ़ा हुआ दर्पण भी है। लिविंग रूम में कस्टम-मेड कॉफी टेबल पर टॉम डिक्सन द्वारा बनाए गए दो 'स्पिन' कैंडेलब्रा रखे गए हैं, जो इसकी सुंदरता को और बढ़ाते हैं।

PunjabKesari

म्यूज़ियम जैसी गैलरी

शालिनी के घर में एक गैलरी भी है, जो म्यूज़ियम जैसी दिखाई देती है। यहां दुनिया भर से इकट्ठा किए गए आर्ट पीस रखे गए हैं। इस गैलरी के गलियारे में पीतल के दर्पण फ्रेम हैं, जिन्हें शालिनी ने खुद डिज़ाइन किया है। गैलरी के अंत में 19वीं सदी का इतालवी स्टैंड और 18वीं सदी का अंग्रेजी लैक्वेर्ड गिल्ट चिनोइरी चेस्ट रखा हुआ है।

अद्भुत मूर्तियां और आर्टवर्क

लॉबी की दीवार पर भारती खेर द्वारा बनाई गई बिंदियों की एक श्रृंखला है, जो एल्युमिनियम कम्पोजिट पैनल पर बनी है। इसके साथ ही एक घुमावदार दीवार पर रीसायकल की गई लकड़ी, ऑटोमोटिव पेंट और लोहे से बनी रियास कोमू की "लॉस्ट रेसोनेंस II" मूर्ति रखी गई है। इसके ठीक बीच में 2006 की रविंदर रेड्डी की मूर्ति रखी गई है। इस तरह की मूर्तियां मुकेश अंबानी के घर में भी देखी जाती हैं।

PunjabKesari

1970s का रॉक-क्रिस्टल लैंप और डाइनिंग एरिया

डाइनिंग एरिया में 1970 के दशक का एक रॉक-क्रिस्टल लैंप रखा गया है, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है। इसके अलावा, यहां टॉम डिक्सन द्वारा बनाए गए तांबे के लटकन वाले लाइट क्लस्टर भी हैं। डाइनिंग टेबल पर 17वीं सदी के फ्रेंच पोर्सिलेन और गिल्ट कांस्य मोमबत्ती स्टैंड रखे गए हैं, जिनके साथ मीसेन डिनरवेयर भी है।

दीवारों पर आर्टवर्क्स और ऐतिहासिक वस्तुएं

शालिनी के घर में दीवारों पर एमएफ हुसैन द्वारा बनाई गई ऐक्रेलिक-ऑन-कैनवास पेंटिंग है, जो इसकी शोभा बढ़ाती है। गिल्ट और कांस्य से बना एक झूमर हडसन फर्नीचर द्वारा बनाई गई एक सेंटर टेबल के ऊपर लटका हुआ है। इस सेंटर टेबल के नीचे लगभग 1910 का एक फारसी कालीन रखा गया है।

PunjabKesari

18वीं सदी की घड़ी और इटैलियन अखरोट की टेबल

शालिनी के घर की दीवार पर 18वीं सदी के अंत की एक फ्रांसीसी घड़ी भी रखी गई है। इसके अलावा, इटैलियन अखरोट की बनी रिफेक्टरी टेबल भी है, जिस पर जेफ कूंस द्वारा बनाए गए ग्लेज्ड पोर्सिलेन पपी' फूलदान रखे गए हैं। टेबल के पीछे की दीवार पर रिक्शा पुलिस, जो जितिश कल्लत द्वारा बनाई गई एक मिक्स-मीडिया-ऑन-कैनवास है, इसे सजाती है।

शालिनी पासी के इस महल जैसे घर में हर एक चीज़ बहुत खास और यूनिक है। यहां हर वस्तु को एक विशेष आर्टिस्ट द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जो इस घर को आर्ट और लग्जरी का बेहतरीन मिश्रण बनाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static