26 साल के लड़के ने T-Series से जीती सब्सक्राइबर की जंग, बना नंबर 1 YouTuber

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 05:38 PM (IST)

दुनिया भर में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले यूट्यूब चैनल टीसीरीज को मात देने वाला अब आ गया है। दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड यूट्यूबर टीसीरीज नहीं मिस्टर बीस्ट बन गया है। 26 साल के लड़के ने भारतीय म्यूजिक कंपनी को पीछे छोड़ कमाल कर दिखाया है।  मिस्टर बीस्ट चैनल को स्वीडन के जिमी डोनाल्डसन चलाते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।


मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब सब्सक्राइबर्स की संख्या 267 मिलियन हो चुकी है, जबकि T-Series के 266 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। MrBeast ने X प्लेटफॉर्म पर इसका ऐलान करते हुए लिखा-आखिरकार 6 साल बाद उन्होंने Pewdiepie का बदला ले लिया है। दरअसल 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स के लिए भी T-Series और Pewdiepie के बीच में जंग हुई थी।  T-Series ने साल 2019 में Youtube पर सबसे पहले 100 मिलियन सब्सक्राइबर का खिताब अपने नाम किया था । 

PunjabKesari

अब मिस्टर बीस्ट 1 लाख ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ टीसीरीज से आगे निकल चुके हैं। मिस्टर बीस्ट का असली नाम है जेम्स स्टीफन डोनाल्डसन. उनका जन्म 7 मई 1998 को अमेरिका के नॉर्थ केरोलाइना के ग्रीन वेली में हुआ था। साल 2016 में उन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन 2 हफ्ते बाद ही उसे छोड़ दिया. उन्होंने अपनी मां से कहा कि वह यूट्यूब से हटकर कुछ अलग करने की बजाए गरीब रहना पसंद करेंगे। 

PunjabKesari
डोनाल्डसन ने 2012 में यह चैनल बनाया था। तब उनकी उम्र मात्र 13 साल की थी। उनका चैनल मिस्टर बीस्ट अपने महंगे वीडियोज के लिए पसंद किया जाता है, जिसमें डोनाल्डसन लोगों को बड़ी रकम या महंगे तोहफे बांट रहे होते हैं।  मिस्टर बीस्ट के अलावा डोनाल्डसन के चार अन्य यूट्यूब चैनल बीस्ट फिलैन्थ्रोपी, मिस्टर बीस्ट गेमिंग, बीस्ट रिऐक्ट्स और मिस्टर बीस्ट 2 भी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static