गर्मियों में त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए लगाएं पपीते से बने ये 2 असरदार फेसपैक
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 05:49 PM (IST)

नारी डेस्क: गर्मियों में त्वचा का ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि सूरज की तेज़ किरणों, धूल और पसीने के कारण त्वचा की सुंदरता प्रभावित हो सकती है। लेकिन पपीता एक नेचुरल उपाय है, जो न केवल आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाता है, बल्कि इसके अनेक स्किन फायदे भी हैं। पपीता में एंजाइम (पैपैन), विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और उसे निखारते हैं। यहां हम पपीते के दो बेहतरीन फेस पैक के बारे में जानेंगे, जो गर्मियों में आपकी त्वचा को न केवल ग्लोइंग बनाएंगे, बल्कि उसे साफ और तरोताजा भी रखेंगे।
पपीता और शहद का फेस पैक
सामग्री: 1/2 कप पपीता (मैश किया हुआ), 1 चम्मच शहद
विधि:
सबसे पहले पपीते को अच्छी तरह से मैश कर लें, ताकि उसमें कोई टुकड़ा न रहे।
अब उसमें शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें।
तैयार मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
15-20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर रहने दें।
बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
फायदे: पपीता त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाता है, जिससे त्वचा पर निखार आता है। शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसमें नमी बनाए रखता है। यह फेस पैक त्वचा को गहराई से पोषण देता है और चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।
ये भी पढ़े: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फेस पर लगाएं अंडा, इन आसान तरीकों से बनाएं फेस पैक
पपीता और दही का फेस पैक
सामग्री: 2 चम्मच पपीता (मैश किया हुआ, 1 चम्मच दही
विधि:
सबसे पहले पपीते को अच्छे से मैश कर लें।
अब उसमें दही डालकर अच्छे से मिला लें।
इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
15-20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर छोड़ दें।
फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे: दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की चमक को बढ़ाता है और उसमें निखार लाता है। पपीता त्वचा को मुलायम और निखरा बनाता है। यह फेस पैक त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मदद करता है।
गर्मी में त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए पपीता एक बहुत ही असरदार और नेचुरल उपाय है। पपीते के साथ शहद और दही जैसे घटक इसे और भी प्रभावी बनाते हैं। इन आसान और प्रभावी फेस पैक्स को अपनी रूटीन में शामिल करके आप अपनी त्वचा को निखार सकते हैं और उसे गर्मी के मौसम में भी ताजगी से भरपूर रख सकते हैं।