19 साल में डॉक्टर बनीं रीवा अरोड़ा, क्या ये डिग्री खरीदी गई? यूजर्स ने किया मजाक
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 04:32 PM (IST)

नारी डेस्क: सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है जब चाइल्ड आर्टिस्ट और इन्फ्लुएंसर रीवा अरोड़ा ने 19 साल की उम्र में डिजिटल इन्फ्लुएंसरशिप और Women’s Empowerment में PhD की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपनी डिग्री के साथ तस्वीरें साझा की, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी उम्र और डिग्री पर सवाल उठाते हुए उन्हें मजाक का निशाना बना लिया। क्या रीवा ने सच में यह डिग्री हासिल की, या फिर कुछ और बात है? आइए जानते हैं पूरी कहानी।
रीवा अरोड़ा ने खुशी जाहिर की
पोस्ट में रीवा ने कैप्शन लिखा, “अब से मैं डॉक्टर रीवा अरोड़ा हूं। यह मील का पत्थर हासिल करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है और मुझे इस पर गर्व है।” उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई।
यूजर्स की आलोचनाएं और ताने
रीवा के पोस्ट पर कई यूजर्स ने उनकी उम्र और पीएचडी की डिग्री पर सवाल उठाए। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया, "क्या कभी ट्यूशन या स्कूल भी गई हो?" जबकि एक और यूजर ने पूछा, "18 साल की उम्र में डिग्री? बढ़िया मजाक किया।" कुछ ने यह भी लिखा, "पैसे देकर डिग्री ली है न?"
ये भी पढ़ें: फैंस ने दिए सिद्धार्थ और कियारा के बेबी के लिए सबसे प्यारे नाम, इंटरनेट पर वायरल
सेलेब्रिटीज़ ने दी बधाई
इस विवाद के बावजूद, कई सेलेब्रिटीज़ ने रीवा को उनकी सफलता पर बधाई दी। इनमें एक्टर कुणाल सिंह और एक्ट्रेस अनेरी वजानी शामिल हैं।
रीवा की सफलता पर सोशल मीडिया पर उठे सवाल
हालांकि रीवा की इस सफलता पर कई लोगों ने उन्हें आलोचना का शिकार बनाया, लेकिन रीवा अपनी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रही हैं और अपनी पीएचडी को लेकर खुश हैं।